बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये हुई न बात! सिर्फ हेलमेट पहनकर आइए, खाने में 10% डिस्काउंट पाइए - जीवन जागृति सोसायटी

इस हेलमेट फैमिली रेस्टोरेंट का मुख्य उद्देश्य है लोगों के जीवन की रक्षा करना. जिस तरह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है उससे न जाने कितने लोगों की जान गई हैं, इस दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर और लोगों में हेलमेट को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं.

होटल
होटल

By

Published : Jan 24, 2020, 8:11 AM IST

भागलपुर: यूं तो यातायात को लेकर खासकर हेलमेट पहनने को लेकर कई सारी पहल की गई है. लेकिन लोगों का लापरवाही बरतना कम नहीं हो रहा है. ऐसे में जिले के एनएच 80 के भागलपुर बाइपास नाथनगर दोगच्छी के पास एक हेलमेट फैमिली रेस्टोरेंट ने नई पहल की है. जहां हेलमेट लगाकर बाइक चलाने वाले लोगों को रेस्टोरेंट में 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है.

दरअसल, इस हेलमेट फैमिली रेस्टोरेंट का मुख्य उद्देश्य है लोगों के जीवन की रक्षा करना. जिस तरह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है उससे न जाने कितने लोगों की जान गई हैं, इस दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर और लोगों में हेलमेट को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए होलट मालिक मदन मंडल लगातार प्रसासरत हैं.

होटल में खाना खाते बाइक चालक

इस पहल से खुश हैं बाइक चालक
हेलमेट फैमिली रेस्टोरेंट में खाना खा रहे मनीष कुमार का कहना है कि यह एक अच्छा ऑफर है. उन्होंने कहा कि इस होटल में खाने में डिस्काउंट भी मिल जाता है और हेलमेट के प्रति लोग जागरूक भी हो रहे हैं. मनीष ने कहा कि वह जब भी यहां से गुजरता है इसी होटल में खाता है. वहीं दूसरे बाइक सवार मनोरंजन प्रकाश ने कहा कि होटल मालिक की यह एक अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि हेलमेट हननकर बाइक चलाने से लोगों की जिन्दगी बचेगी. उन्होंने ये भी कहा कि होटल मालिक की इस पहल से अगर लोग हेलमेट के प्रति जागरूक हो जाते हैं, तो उससे बेहतर क्या होगा.

भागलपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'लोगों की जिन्दगी बचाना उद्देश्य'
फैमिली रेस्टोरेंट के मालिक मदन मंडल ने कहा कि मानव जीवन काफी बहुमूल्य है. उसे यूहीं बर्बाद नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि एनएच होने की वजह से यहां से कई गाड़ियां गुजरती है. लोग बगैर हेलमेट के ही तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं और ज्यादातर दुर्घटनाएं इसी से होती रहती है. होटल मालिक ने कहा कि लोगों की जिन्दगी की रक्षा के लिए उन्होंने एक छोटी सी पहल की है और हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाने वाले लोगों को अपने होटल में 10 परसेंट की छूट दे रहे हैं. बता दें कि जीवन जागृति सोसायटी की पहल पर ये काम हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details