बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः स्ट्रीट वेंडरों को शिविर लगाकर दी गई प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना की जानकारी - prime Minister self-funding scheme

भागलपुर नगर निगम ने स्ट्रीट वेंडरों को प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन किया. जिससे अधिक स्ट्रीट वेंडरों को इस योजना का लाभ दिलाया जा सके.

शिविर
शिविर

By

Published : Dec 31, 2020, 12:44 PM IST

भागलपुरः प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम ने तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया. यह शिविर भागलपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय के पास लगायी गयी. शिविर के माध्यम से स्ट्रीट वेंडरों को प्रधानमंत्री स्व-निधी योजना की जानकारी दी गयी और इसका अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए कहा गया. वहीं फ्री में पात्रों का ऑनलाइन आवेदन भी करवाया गया. इस दौरान स्ट्रीट वेंडर और बैंक के कर्मचारी सहित भाजपा नेता व नगर निगम प्रशासन मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान प्रभावित हुए स्ट्रीट वेंडरों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू किये हैं. इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को 10 हजार का ऋण बिना किसी गारंटी के उपलब्ध कराया जाना है. लेकिन जानकारी के अभाव में भागलपुर में अधिकतर वेंडर लाभ नहीं उठा पा रहे थे. इसी वजह से यह शिविर लगाया गया है- संतोष कुमार,भाजपा जिला अध्यक्ष

देखें रिपोर्ट

प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना की दी गयी जानकारी
कोरोना संक्रमण के शुरुआत होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फुटपाथ दुकानदारों के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर स्वनिधी योजना की घोषणा की थी. जिसमें दुकानदारों को 10 हजार तक का ऋण बिना किसी गारंटी के मिलने का प्रावधान है. लेकिन जानकारी के अभाव में अधिकांश स्ट्रीट वेंडरों को इस योजना का लाभ लेने से वंचित रहे. जिसे देखते हुए भागलपुर नगर निगम प्रशासन ने योजना की सफलता के लिए बैंकों से बेहतर समन्वय बनाने और वेंडरों की सुविधा के लिए शिविर लगाया. जिससे अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडरों को योजना का लाभ मिल सके.

शिविर

आज के शिविर में शहर के सैकड़ों स्ट्रीट वेंडरों का आवेदन ऑनलाइन किया गया है. करीब 2700 वेंडरों का नगर निगम द्वारा सर्वे किया गया था. लेकिन करीब 300 को ही इसका अभी तक लाभ मिला है. जानकारी के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे थे. इस वजह से आज यह शिविर आयोजित की गयी है. जिसमें बैंक के कर्मी भी मौजूद हैं. बैंक से समन्वय स्थापित कर वेंडरों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा- राजेश वर्मा, डिप्टी मेयर

क्या है प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना

  • इस योजना के तहत बिना किसा गारंटी के 10 हजार का ऋण उपलब्ध कराया जाता है.
  • इसमें ठेला लगाने वाले, फुटपाथ के दुकानदार, स्ट्रीट वेंडर आवेदन कर सकते हैं
  • इसके आवेदन लिए ऑनलाइन करना पड़ता है
  • 10 हजार कमाकर जमाकर देने पर दोबारा 50 हजार का मिलता है ऋण

कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान पूंजी नुकसान होने के कारण वेंडर काफी प्रभावित हुए. यही वजह थी कि प्रधानमंत्री ने स्ट्रीट वेंडरों के लिए बिना गारंटी 10 हजार का लोन उपलब्ध कराने की योजना शुरू की. उसी योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को 10 हजार का ऋण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन कराया जा रहा है- सीमा साहा, मेयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details