बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत-तिब्बत सहयोग मंच ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का फूंका पुतला, चीनी समान का किया बहिष्कार - Boycott of chinese goods

भारत-तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ताओं ने आज कचहरी चौक पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका. साथ ही चीनी सामान का बहिष्कार किया. लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि चीनी समान का प्रयोग पूरी तरह से बंद कर दें.

border
border

By

Published : Jun 20, 2020, 10:35 AM IST

भागलपुरःभारत के सैनिकों पर चीनी सेना के हमले के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश निकल कर सामने आ रहा है. लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां और संगठन के लोग आगे आकर चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं. साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंक रहे हैं. इसी मद्देनजर आज भागलपुर के कचहरी चौक पर भारत-तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ताओं ने गौरव तिवारी के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका.

चीनी सामान का बहिष्कार
इस दौरान बड़ी संख्या में जूटे कार्यकर्ताओं ने चीनी सेना के कायरता पूर्ण हरकत के लिए चीनी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चीनी राष्ट्रपति का पोस्टर जलाया. साथ ही भारतीय सेना के पराक्रम को याद करते हुए उनके बलिदान को नमन किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का लोगों ने फूंका पुतला
इस दौरान भारत तिब्बत सहयोग मंच के अध्यक्ष गौरव तिवारी ने कहा कि हमें अपने सैनिकों पर गर्व है कि वह इस तरह से सीमा पर डटे हुए हैं और मुस्तैद होकर खड़े हैं. पूरे भारत में चाइनीस समान का विरोध नितांत जरूरी है. ऐसा करने से चीन को आर्थिक घाटा होगा. जिससे चीन की कमर टूट जाएगी. हम सभी भागलपुरवासियों से आह्वान करते हैं कि वह चीनी समान का प्रयोग पूरी तरह से बंद कर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details