भागलपुर:बिहार के भागलपुर मेंकरदाताओं को सम्मान देकर आयकर दिवस (Celebration Of income Tax Day In Bhagalpur) मनाया गया है. स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव और आयकर विभाग की गौरवपूर्ण 162वीं वर्षगांठ पर रविवार देर शाम आयकर विभाग के पूरे परिवार ने स्थानीय होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर आयोजनकर्ताओं ने अपर आयकर आयुक्त विवेकानंद मिश्र से अध्यक्षता करवायी है. इस मौके पर उन्होंने 5 बड़े टैक्सपेयर्स को सम्मानित किया. उन प्रतिष्ठानों के मालिकों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया.
ये भी पढ़ेंःगंगा नदी में छोड़े जाएंगे ट्रेनों से बरामद 300 दुर्लभ कछुए
पांच प्रतिष्ठान सम्मानित: जिले में इनमें कुल पांच प्रतिष्ठान शामिल हैं. जिले के सीमांचल मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड पूर्णिया, सहरसा सत्यम हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड सहरसा, ब्रजेश आॉटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड पूर्णिया, प्रदीप कुमार गुड्डेवाला भागलपुर, डॉ. इमराना रहमान, एडवांस मेटेरनिटी एवं इन्फेर्टिलिटी सेंटर भागलपुर के ऑनर को सम्मानित किया गया है.
प्रबुद्ध लोगों को किया गया सम्मानित:जिसके बाद जिले के पांच समाज के शिक्षित नागरिकों को भी सम्मानित किया है. जिन लोगों में राष्ट्र निर्माण में योगदान है. उन्हें आयकर परिवार ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया है. उन प्रसिद्ध लोगों में जिले की स्वेता सुमन नाट्य कलाकार, धीरज वशिष्ठ योग गुरु, शुभम साह लेखक, शुभम कुमार योग गुरु, मनोज कुमार और पंडित मंजूषा कला गुरु शामिल हैं.