भागलपुर:केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्वनी चौबे के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने "चिकित्सक आपके द्वार" की शुरुआत की. अत्याधुनिक तकनीकों से लैस बाइक पर चिकित्सक के साथ-साथ मेडिकल कर्मी रहेंगे. साथ ही वह गांव- गांव जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे. बाइक को ही कंपैक्ट जांच घर का रूप दिया गया है. भागलपुर और बक्सर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत की गई है. बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ साथ कोरोना काल में काफी उपयोगी साबिता होगा.
"चिकित्सक आपके द्वार" की शुरुआत
सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अत्याधुनिक तकनीक से लैस बाइक गांव- गांव जाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच करेंगे और उन्हें दवाई भी मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि दूर- दराज इलाकों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना है. उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक तकनीकों से लैस बाइक पर चिकित्सक का सारा समान होगा. कोई गंभीर बीमारी होने पर एम्स के डॉक्टर भी सलाह देंगे.
स्वास्थ्य की सारी सुविधा होगी
आईसीएमआर अधिकृत पायलट प्रोजेक्ट के तहत बक्सर और भागलपुर में मोबाइल लैब बाइक की शुरुआत की गई है. आधुनिक जांच मशीनों से सुसज्जित बाइक घर- घर जाकर लोगों का 72 तरह के जांच के साथ टेलीमेडिसिन भी उपलब्ध कराएगी.