भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अत्याधुनिक मशीन से लैस डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया. डायलिसिस सेंटर में 10 बेड लगाए गए हैं और सभी बेड अत्याधुनिक मशीन से लैस हैं. हालांकि, अस्पताल में पहले से ही डायलिसिस सेंटर काम कर रहा था. लेकिन कोविड-19 के कारण मरीजों की संख्या बढ़ने से बेड कम पड़ रहे थे. जिसको लेकर लगातार अस्पताल प्रशासन की ओर से यहां पर अतिरिक्त डायलिसिस बेड की मांग की जा रही थी. जिसको स्वीकृति देने के बाद मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया.
भागलपुर JNMCH में डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन, मरीजों को मिलेगी सुविधा - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
डॉ. हेमशंकर शर्मा ने कहा कि लगातार अस्पताल प्रशासन मरीजों की मदद करने को लेकर काम कर रहा है. इसी क्रम में बुधवार को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया गया.
डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन
डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि डायलिसिस कराने वाले मरीजों की परेशानी को देखते हुए विभाग की ओर से अतिरिक्त डायलिसिस यूनिट लगाने की मांग की गई थी. जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद बुधवार को इसका उद्घाटन किया गया है. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत होने से वर्तमान में कोविड-19 के गंभीर मरीजों को जिसे डायलिसिस की जरूरत है उसे यह आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. इस यूनिट में दो बेड कोविड-19 मरीज के लिए सुरक्षित रखा गया है. इसके अलावा अन्य गंभीर बीमारी के मरीजों और जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उसे यहां मदद मिलेगी. डॉ. ने कहा कि अस्पताल प्रशासन मरीजों की मदद कर सके इसको लेकर लगातार काम कर रहा है.
मरीजों को मिलेगी सहूलियत
बता दें कि जिले के एकमात्र सरकारी अस्पताल मायागंज में ही डायलिसिस की सुविधा है. सदर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा न होने से किडनी के मरीजों को डायलिसिस के लिए परेशान होना पड़ता था. लेकिन अब डायलिसिस कराने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को वर्तमान में कोविड-19 सहित किडनी और अन्य बीमारियों के इलाज के लिए नहीं भटकना पड़ेगा. मायागंज अस्पताल स्थित आईसीयू के नीचे भूतल पर बने डायलिसिस यूनिट में 10 डायलिसिस यूनिट लगी है. हर एक मशीन के साथ एक बैग लगाया गया है.