भागलपुर(नवगछिया): खरीक थाना क्षेत्र के गोटखरीद में ससुराल वालों ने एक विवाहिता को गले में फंदा लगाकर मार डाला. बताया जाता है कि 19 वर्षीय महिला मोनी देवी अपने ससुराल वालों के दहेज की मांग पूरी नहीं कर सकी, इस कारण उसे मौत के घाट उतार दिया गया.
मृतक के मायके वालों ने गोटखरीद थाना में महिला के पति, सास ससुर, भसुर और गोतनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. आरोप लगाया गया है कि घर की छत की कड़ी से लटका कर हत्या करने के बाद उसे भैसुर और गोतनी ने शव उतार कर बिस्तर पर लिटा दिया और कपड़े से ढक दिया.
पड़ोसियों को घर में जाने से रोका
बुधवार की सुबह जब पड़ोसियों ने मुन्नी देवी के बारे में पूछा तो परिवार ने लोगों को उन्हें अंदर जाने नहीं दिया. खुली खिड़की से कुछ लोगों ने अंदर झांक कर देखा तो अंदर का दृश्य देखकर सब कुछ समझ गए. इसके बाद पड़ोस के लोगों ने मृतक के माता-पिता को फोन कर सूचना दी. मृतक का मायका झारखंड के साहिबगंज में है.
मृतक की माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी का विवाह 2 साल पहले ही हुआ था. साल भर से ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित कर रहे थे और दहेज लाने को कह रहे थे. दहेज के लिए ही इन लोगों ने मोनी की हत्या कर दी है और साक्ष्य छुपाने का प्रयास किया.
'महिला ने खुद लगाई फांसी'
ससुराल वालों ने कहा कि मोनी देवी ने आत्महत्या किया है. वह कई दिनों से बीमार थी इसका इलाज कराया जा रहा था. रात को उसने खुद ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के पिता के बयान पर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.