बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: पैसा नहीं मिला तो ससुरालवालों ने गर्भवती महिला की बेरहमी से कर दी पिटाई - bhagalpur crime news

महिला ने ससुरालवालों पर मारपीट का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि बीते तीन दिन पहले भी ससुरालवालों ने मारकर मेरा सिर जख्मी कर दिया था. जिसका निशान अभी भी है. चार-पांच महीने से लगातार ससुराल वाले मारपीट करते आ रहे हैं. मारपीट से मेरा पहले भी गर्भपात हो चुका है.

भागलपुर
गर्भवती महिला की बेरहमी से पिटाई

By

Published : Dec 6, 2020, 10:59 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 9:08 PM IST

भागलपुर(नौगछिया):जिले के कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरा टोला कदवा में शुक्रवार की देर रात पति ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर अपनी गर्भवती पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर सिर फोड़ दिया. मारपीट के बाद बेहोशी की हालत में छोड़ दिए जाने के बाद जख्मी महिला किसी तरह जान बचाकर शनिवार की सुबह कदवा थाने पहुंचकर लिखित आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को बताई कि 16 दिसंबर 2019 को पकरा टोला कदवा निवासी गाजो सिंह के पुत्र रवीन कुमार से मेरी शादी हुई है. दहेज में मिली मोटरसाइकिल के खराब होने के बाद उसको ठीक कराने को लेकर मेरा पति बार- बार पैसा मांग रहा था. नहीं देने पर गाली-गलौज करते हुए घर से भगाने लगा. जब मैं घर से नहीं भागी तो पति ने सब परिवार के साथ जान मारने की नीयत से लाठी डंडे से मारपीट कर बेहोश कर दिया. बेहोशी हालत में हीं ससुर गाजो सिंह ने साड़ी खींचकर मुझे अर्धनग्न कर दिया तो, वहीं पति रवीन कुमार हसुआ लेकर आया और मेरा बाल पकड़ घसीटते हुए घर वालों को बोला कि चलो इसे काट कर कोसी नदी में फेंक देंगे. मार-पीट में बचने के दौरान मेरा सर फोड़ कर जख्मी कर दिया गया. इसी बीच हल्ला सुन कुछ ग्रामीणों के जुट जाने पर मेरी जान बची.- पीड़ित महिला

पेश है रिपोर्ट
गांव में हो रही चर्चाउक्त महिला से हुई मारपीट को लेकर गांवों में यह भी चर्चा हो रही है कि करीब छः महीने से पति पत्नी में अनबन चल रही थी. पति को शक है कि महिला किसी लड़के से फोन पर बातचीत करती है. जिसको लेकर पहले भी मारपीट के दौरान मोबाइल वगैरह पकड़े गए हैं.

घायल महिला ने अपने पति रवीन कुमार, ससुर गाजो सिंह, सास हेमंती देवी, देवर कृष्ण कुमार व ननद आसमानी कुमारी के खिलाफ मारपीट कर जख्मी किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. पीड़ित महिला को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जायेगी.-भूपेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष

Last Updated : Dec 15, 2020, 9:08 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details