भागलपुर: पुलिस ने लूट की दो घटनाओं (two robbery incidents in bhagalpur) का उद्भेदन कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है(miscreants arrested in two robberies). सबौर थाना क्षेत्र में लूट की ये दोनों घटनाएं पिछले ही हफ्ते हुई थीं. पहली वारदात 25 जुलाई की करीब 10 बजे रात की थी. तब अभिषेक कुमार राय घोघा से अपने घर प्रशस्त्रडीह आ रहे थे, जैसे ही पीडबन्ना बहियार से लहुरी नदी की तरफ बढ़े, अचानक 6 बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और मारपीट करते हुए पॉकेट से मोबाइल फोन व तीन हजार रुपये लूट लिए. राय ने इस संबंध में सबौर थानें में मामला दर्ज कराया था. उसके बाद 29 जुलाई को करीब 11.15 बजे रात में धीरेंद्र कुमार मयागंज अस्पताल से अपने चाचा फंदुस यादव के साथ मोटरसाइकिल से अमडोर अपने घर जाने के लिए निकले थे. कुरपट पुल से 100 मीटर पीछे रोड जाम कर 3-4 बदमाशों ने देसी पिस्तौल का भय दिखाकर दोनों को मारपीट कर जख्मी कर दिया और दो मोबाइल, पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 6 हजार रुपये नकद लूट लिए और फरार हो गए. इस संबंध में भी सबौर थाने में मामला दर्ज कराया गया था.
तीन लुटेरों के साथ मोबाइल खरीददार भी चढ़ा हत्थे : दोनों कांडों के उद्भेदन के लिए संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया. थाना प्रभारी ने वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से दोनों कांडो की जांच-पड़ताल की और दोनों कांडो में लूटे गए मोबाइल फोन की बरामदगी कर इन कांडों में संलिप्त बदमाशों में से तीन को मोबाइल फोन के साथ गिरप्तार कर दिया. इसके साथ ही पुलिस ने लूटे गए मोबाइल फोन के खरीददार चंदन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. शेष तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.