बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अवैध रूप से कब्जा, 200 घरों में से 8 घरों को कराया गया खाली - evacuate houses

आवास बोर्ड के सहायक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लोग 200 मकानों पर अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे थे. जिसको खाली करने के लिए विभाग की ओर से 3 बार नोटिस दिया गया, लेकिन लोगों ने खाली नहीं किया. इसके बाद विभाग ने सक्षम न्यायालय में मामला दर्ज करवा दिया.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Nov 26, 2019, 10:33 PM IST

भागलपुर: जिले के बरारी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे 8 परिवार से मकान खाली कराया गया. यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर आवास बोर्ड ने पुलिस के सहयोग से किया. बताया जाता है कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लगभग 200 परिवार अवैध रूप से बरसों से कब्जा कर रह रहे हैं.

8 घरों को कराया गया खाली

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ न्यायालय में मामला चल रहा था. जिसमें न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए 32 मकानों से अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया. इसी आदेश के बाद मंगलवार को पहले चरण में 8 मकान को खाली कराया गया. विभाग ने मकान को खाली कराने के बाद उसे सील कर दिया.

देखें वीडियो

8 मकानों को करवाया गया खाली
आवास बोर्ड के सहायक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लोग 200 मकानों पर अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे थे. जिसको खाली करने के लिए विभाग की ओर से 3 बार नोटिस दिया गया, लेकिन लोगों ने खाली नहीं किया. इसके बाद विभाग ने सक्षम न्यायालय में मामला दर्ज करवा दिया. वहां से भी इन लोगों को 3 बार नोटिस भेजा गया. फिर भी लोगों ने मकान खाली नहीं किया. जिसके बाद अदालत ने आदेश जारी कर मकान खाली करवाने को कहा. बता दें कि पहले चरण में 8 मकानों को खाली करवाया गया. शेष और मकानों को खाली करवाया जाएगा. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details