बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नाथनगर के कंझिया में बनाया गया आदर्श बूथ, मतदाताओं को दिया जा रहा गुलाब

कंझिया आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने अनूठी पहल की है. यह मतदाताओं को वोट डालने के बाद गुलाब का फूल दिया जा रहा है.

मतदान के बाद फूल देते मतदानकर्मी

By

Published : Oct 21, 2019, 8:36 AM IST

Updated : Oct 21, 2019, 10:35 AM IST

भागलपुर:बिहार की 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान हो रहा है. भागलपुर के नाथनगर सीट पर भी मतदान जारी है. नाथनगर के कंझिया मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई. सुबह से ही यहां मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली.

कंझिया आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने अनूठी पहल की है. यह मतदाताओं को वोट डालने के बाद गुलाब का फूल दिया जा रहा है. वोट देकर बाहर आने के बाद मतदानकर्मी मतदाता को फूल देकर उनका धन्यवाद कर रहे हैं.

वोटरों की लंबी कतार मौजूद

मतदाताओं की लंबी कतार मौजूद
यहां मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. लोग हाथों में वोटर आईडी लिए अपना नेता चुनने पहुंचे हैं. नाथनगर सीट पर 3 लाख 16 हजार 723 वोटर मतदान करेंगे. सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक वोटिंग होगी.

ईटीवी भारत संवाददाता ने दी जानकारी

इस सीट से कौन-कौन है चुनावी रण में?
बता दें कि नाथनगर सीट पर पर जेडीयू से लक्ष्मीकांत मंडल मैदान में हैं. जिनके खिलाफ आरजेडी ने राबिया खातुन को उतारा है. वहीं, महागठबंधन से नाराज जीतनराम मांझी ने अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मार्चा से अजय राय पर दांव खेलकर आरजेडी की मुसीबत बढ़ा दी है.

युवा मतदाताओं ने रखी राय
Last Updated : Oct 21, 2019, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details