भागलपुर: दिव्यांग बच्ची को जन्म देने पर पति कर रहा प्रताड़ित, पत्नी ने DIG से लगाई गुहार - डीआईजी विकास वैभव
भागलपुर में एक दिव्यांग बच्ची को जन्म देने पर एक पति अपनी ही पत्नी की जान का दुश्मन बन गया है. वह बच्ची के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर जान से मारने की धमकी दे रहा है.
दिव्यांग बच्ची को जन्म देने पर पति कर रहा प्रताड़ित
भागलपुर: जिले में दिव्यांग बच्ची को जन्म देने पर पति की ओर से महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. मामला रसलपुर थाना क्षेत्र के कुर्मा पंचायत का है. जहां दिव्यांग बच्ची के जन्म पर पिता अपनी पत्नी और बेटी की जान का दुश्मन बन गया है. उसने 9 दिन की बच्ची के साथ मारपीट की और पेट्रोल छिड़ककर जान से मारने की धमकी दी.
कार्रवाई के दिए निर्देश
महिला नसरीन खातून ने बताया कि उनकी शादी के दौरान दहेज के रूप में तीन लाख रुपये भी दिए गए थे. सब कुछ सही चल रहा था. लेकिन दिव्यांग बच्ची के जन्म होते पति मारने पीटने लगा. जिससे परेशान होकर नसरीन ने डीआईजी से अपने पति को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही है.
डीआईजी ने कहा है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है. जिसको लेकर रसलपुर थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है. जिसके बाद मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी.