बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: दिव्यांग बच्ची को जन्म देने पर पति कर रहा प्रताड़ित, पत्नी ने DIG से लगाई गुहार - डीआईजी विकास वैभव

भागलपुर में एक दिव्यांग बच्ची को जन्म देने पर एक पति अपनी ही पत्नी की जान का दुश्मन बन गया है. वह बच्ची के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर जान से मारने की धमकी दे रहा है.

दिव्यांग बच्ची को जन्म देने पर पति कर रहा प्रताड़ित

By

Published : Sep 13, 2019, 7:51 PM IST

भागलपुर: जिले में दिव्यांग बच्ची को जन्म देने पर पति की ओर से महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. मामला रसलपुर थाना क्षेत्र के कुर्मा पंचायत का है. जहां दिव्यांग बच्ची के जन्म पर पिता अपनी पत्नी और बेटी की जान का दुश्मन बन गया है. उसने 9 दिन की बच्ची के साथ मारपीट की और पेट्रोल छिड़ककर जान से मारने की धमकी दी.

दिव्यांग बच्ची को जन्म देने पर पति कर रहा प्रताड़ित
बच्ची को जान से मारने की धमकी प्रताड़ित महिला नसरीन खातून पति की प्रताड़ना से परेशान होकर बच्ची की जान की सलामती के लिए डीआईजी विकास वैभव से गुहार लगाने पहुंची. नसरीन खातून ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया है. महिला ने बताया कि उनकी शादी 2018 में अंतीचक थाना क्षेत्र के रहने वाले सतलू के साथ हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक था. लेकिन दिव्यांग बच्ची के जन्म लेते ही वह रोजाना बच्ची को मारने पीटने लगा. बच्ची के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर बच्ची को जान से मारने की धमकी देने लगा.
पीड़ित महिला

कार्रवाई के दिए निर्देश
महिला नसरीन खातून ने बताया कि उनकी शादी के दौरान दहेज के रूप में तीन लाख रुपये भी दिए गए थे. सब कुछ सही चल रहा था. लेकिन दिव्यांग बच्ची के जन्म होते पति मारने पीटने लगा. जिससे परेशान होकर नसरीन ने डीआईजी से अपने पति को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही है.
विकास वैभव, डीआईजी

डीआईजी ने कहा है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है. जिसको लेकर रसलपुर थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है. जिसके बाद मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details