बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: झारखंड से आया भूखा-प्यासा साइकिल सवार मजदूरों का जत्था, पूर्व उपमहापौर ने खिलाया खाना

झारखंड से साइकिल के सहारे बिहार आ रहे मजदूरों का जत्था भागलपुर पहुंचा. ये लोग दो दिनों से भूखे थे. पूर्व उपमहापौर के घर आशियाने पर इनकी मदद की गई.

साइकिल
साइकिल

By

Published : Apr 16, 2020, 11:09 PM IST

Updated : May 25, 2020, 1:24 PM IST

भागलपुर: वैश्विक महामारी कोरोना के बीच सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन के कारण गरीबों की परेशानियों को देखते हुए नगर निगम की पूर्व उपमहापौर सह भाजपा नेता डॉक्टर प्रीति शेखर ने खुद से खाना बनाकर वितरण करवाया. इसके साथ ही राशन, जरूरत का सामान और अन्य प्रकार से सेवा कर रही हैं.

दो दिनों से भूखे थे मजदूर
इसी दौरान भागलपुर के लोहिया पुल के समीप साइकिल सवार मजदूरों का एक जत्था पूर्व उपमहापौर और उनकी टीम द्वारा भोजन करा रहे लोगों के पास पहुंचा. इन्होंने बताया कि वे सभी तेरह लोग झारखंड के रामगढ़ से साइकिल से आ रहे हैं. उन्हें अलग-अलग जिलों में जाना है लेकिन उनके पास पैसा नहीं है. साथ ही पिछले 2 दिनों से कुछ खाया भी नहीं है.

भूखों को खिलाया गया खाना

मजदूरों के आगे भुखमरी की स्थिति

रामगढ़ से साइकिल से आ रहे शेरू ने कहा कि वे मजदूरी का काम किया करते थे, लेकिन पिछले 20 दिनों से लॉकडाउन के कारण मजदूरी नहीं मिली. सभी के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इसके बाद पूर्व उपमहापौर की टीम ने सभी लोगों को भोजन कराया और उन्हें आर्थिक रूप से मदद भी की.

मदद मांगने पूर्व उपमहापौर के आशियाने पहुंच रहे लोग

बता दें कि प्रीति शेखर के विक्रमशिला कॉलोनी स्थित आवास पर भागलपुर शहर के अलग-अलग वार्ड के लोग मदद के लिए पहुंच रहे हैं. यहां सभी जरूरतमंद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करते हुए राशन और जरूरत का सामान वितरित किया जा रहा है. इसके अलावा डॉ. प्रीती लोगों को जागरूक करती भी नजर आती हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details