भागलपुर:जिले के मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में सौ बेडों सहित तीन मंजिल वाला जच्चा-बच्चा अस्पताल गुरुवार से शुरू हो गया है. अस्पताल अधीक्षक डाक्टर आरसी मंडल ने फीता काटकर जच्चा-बच्चा अस्पताल का उद्घाटन किया. अस्पताल में आउटडोर इमरजेंसी और इनडोर की सारी सुविधाएं उपलब्ध है. जच्चा-बच्चा अस्पताल के लिए बीस करोड़ की लागत से भवन का निर्माण कराया गया है. मायागंज अस्पताल के इंडोर शिशु विभाग के पास तीन मंजिला भवन बना है.
भागलपुर: सौ बेड का तीन मंजिला हाईटेक जच्चा-बच्चा अस्पताल आज से शुरू - Hundred beds mother child hospital
अस्पताल मेंं आब्स गायनी में दो लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, बीमार नवजात शिशुओं के इलाज के लिए एनआईसीयू, आईसीयू सहित स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट की भी व्यवस्था की गई है. गर्भवती महिलाओं के लिए सौ बेड लगाए गए हैं. साथ ही हॉस्पीटल में निको-पिको की सुविधा, डिलीवरी रूम, ओटी और ओपीडी की सेवा दी जाएगी. यहां पर महिला चिकित्सक, शिशु रोग विशेषज्ञ, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हाईटेक अस्पताल
अस्पताल मेंं आब्स गायनी में दो लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, बीमार नवजात शिशुओं के इलाज के लिए एनआईसीयू, आईसीयू सहित स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट की भी व्यवस्था की गई है. गर्भवती महिलाओं के लिए सौ बेड लगाए गए हैं. साथ ही हॉस्पीटल में निको-पिको की सुविधा, डिलीवरी रूम, ओटी और ओपीडी की सेवा दी जाएगी. यहां पर महिला चिकित्सक, शिशु रोग विशेषज्ञ, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है. बता दें कि अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हाईटेक बनाया गया है. जिसके हर कमरे में पंखे, लाइट और शौचालय का निर्माण कराया गया है.
'प्रसूताओं को अब नहीं होगी परेशानी'
मौके पर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर रामचरित्र मंडल ने कहा कि अस्पताल आज से शुरू हो गया है. इसमें ओपीडी और भर्ती के जरिए महिलाओं और बच्चों का इलाज किया जाएगा. अस्पताल में आउटडोर इमरजेंसी और इनडोर की सारी सुविधाएं मौजूद हैं. बिल्डिंग को हैंड ओवर कर लिया गया है. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में प्रसूताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बेडों की भारी कमी थी. वहीं, नए बिल्डिंग में काफी जगह है साथ ही अच्छी सुविधा भी मौजूद है. साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में लिफ्ट की भी व्यवस्था गई है. जिससे प्रसूताओं को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.