बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः पुलिस कस्टडी में कर्मचारी की हुई मौत मामले में मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान - employee death in police custody

भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज मोहल्ले के सिंचाई कर्मी संजय कुमार की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में बिहार मानवाधिकार आयोग ने स्वत संज्ञान लिया है. आयोग ने जिला पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक से 3 मई तक पूरे मामले पर विस्तृत रिपोर्ट तलब किया है.

बिहार मानवाधिकार आयोग
बिहार मानवाधिकार आयोग

By

Published : Mar 31, 2021, 2:17 PM IST

भागलपुरः जिले के बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज मोहल्ले 30 मार्च की देर शाम पुलिस हिरासत में सिंचाई विभाग के कर्मी संजय कुमार की मौत मामले में बिहार मानवाधिकार आयोग ने स्वत संज्ञान लिया है. मानवाधिकार आयोग के सदस्य उज्जवल कुमार दुबे ने पुलिस कस्टडी में सिंचाई कर्मी संजय कुमार की मौत को लेकर जिले के जिला पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक से 3 मई तक पूरे मामले की विस्तृत आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ेंः ऋतुराज की पत्नी के आरोप को लेकर मानवाधिकार आयोग पहुंचे जाप नेता, कहा- अभद्रता उचित नहीं

खबरों के आधार पर लिया संज्ञान
स्थानीय समाचार पत्रों में जिले के बरारी थाना क्षेत्र में एक स्थाई कर्मी संजय कुमार की मौत की खबरें प्रकाशित की गयी है. जिसमें कहा गया है कि पुलिस की पिटाई के कारण कर्मचारी की मौत हुई है. इसके बाद मानवाधिकार आयोग ने मामले की गंभीरता को समझते हुए स्वतः संज्ञान लिया है.

इसे भी पढ़ेंः मानवाधिकार आयोग तेजी से कर रहा है मामलों का निष्पादन, पुलिस प्रताड़ना केस हैं ज्यादा

जिलाधिकारी से प्रतिवेदन देने की मांग
राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य उज्जवल कुमार दुबे द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित मामले से संबंधित समाचारों छाया प्रति सलंग्न कर जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक से संबंधित विस्तृत तथ्यात्मक प्रतिवेदन की मांग की गई है. साथ ही मृतक संजय कुमार अकेला उर्फ संजय यादव की पारिवारिक और आर्थिक स्थिति के संबंध में भी तत्काल प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details