बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक सहित 5 तस्कर गिरफ्तार - भागलपुर क्राइम न्यूज

भागलपुर में ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त हुआ (Liquor Seized From Truck In Bhagalpur) है. नवगछिया पुलिस को शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. भवानीपुर ओपी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब समेत ट्रक को जब्त कर लिया. ट्रक चालक सहित पांच तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त
ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त

By

Published : Dec 23, 2022, 5:35 PM IST

भागलपुर:बिहार में जहरीली शराब (Death Due To Spurious Liquor In Bihar) से मौत के बाद बिहार पुलिस शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस सख्त तेवर अपना रही है. इसी क्रम में भागलपुर जिला के नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र नारायणपुर में गुप्त सूचना के आधार पर एक गांव से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की. एक ट्रक को भी पुलिस ने जब्त किया है. ट्रक चालक सहित पांच तस्कर गिरफ्तार हुए हैं.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस की 5 सदस्य टीम पहुंची मशरख, मृतकों के परिजनों से मिली

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त :मिली जानकारी के अनुसार, (CrimeIn Bhagalpur) भवानीपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के भोजू टोल कंकला बहियार के नजदीक अंग्रेजी शराब जब्त कर ट्रक चालक सहित 5 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार चालक की पहचान मोहम्मद नदीम के रूप में की गई है. इस संबंध में भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि शराब की बड़ी खेप लाए जाने की सूचना मिली थी.

'मिली सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस बल के साथ कार्रवाई की गई है. उक्त शराब को ट्रक में बने बॉक्स मे ढक कर लाया गया था. गिरफ्तार चालक से पूछताछ व उसके मोबाइल डिटेल के आधार पर स्थानीय तस्करों की सुराग तलाश कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.'- रमेश कुमार साह, भवानीपुर ओपी अध्यक्ष

भागलपुर में 5 शराब तस्कर गिरफ्तार :गौरतलब है किछपरा के मशरख में जहरीली शराब पीने से अबतक 73 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले के सामने आने के बाद पूरे बिहार में खलबली मची है. छपरा शराब त्रासदी को लेकर एक विशेष टीम गठित कर पूरे मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. वहीं पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने इस पूरे मामले पर बड़ा बयान दिया है. एडीजी के बयान से साफ होता दिख रहा है कि लोगों को जो शराब दी गई थी वह जानवेवा थी. एडीजी ने साफ कर दिया है कि शराब निर्माण में दूसरे केमिकल का इस्तेमाल हुआ है. (Chapra Hooch Tragedy).

ABOUT THE AUTHOR

...view details