बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: PDS डीलर के घर में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा - MLA Laxmikant Mandal

नाथनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर दोगच्छी में पीडीएस दुकानदार के घर आग लगने से लाखों का सामान जल गया. घटना में डीलर की बेटी भी झुलस गई. अग्निशमन दस्ता की मदद से आग पर काबू पाया गया.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jun 25, 2020, 4:37 PM IST

भागलपुरः जिले में पीडीएस डीलर के घर में आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. डीलर घर में पीडीएस की दुकान भी चलाता था. दुकान में रखे आनाज भी धू-धूकर जल गए. घटना के दौरान डीलर की बेटी आग की चपेट में आ गई. जिससे उसका हाथ झुलस गया. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी. जिसपर अग्निशमन दस्ता ने काबू पाया.

नाथनगर थाना क्षेत्र का मामला
पूरी घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर दोगच्छी का है. जहां बीती रात पीडीएस डीलर विष्णुदेव मंडल के घर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. जिससे आस-पास अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. इस दौरान डीलर की बेटी एक कमरे में फंस गई. स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाकर उसे बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसका हाथ झुलस चुका था.

विधायक ने दिया आश्वासन
घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई. पुलिस ने अग्निशमन दस्ते को सूचित किया. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

घटना की सूचना मिलने पर विधायक लक्ष्मीकांत मंडल भी सुबह पीड़ित के घर पहुंचे और हर संभव मदद का भरोसा दिया. पीड़ित परिवार को तत्काल राशन उपलब्ध कराया गया. प्रखंडकर्मी नुकसान का आंकलन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details