भागलपुर:बिहार के भागलपुर में हॉरर किलिंग (Horror Killing In Bhagalpur) का मामला सामने आया है. घटना जिले के सजौर थाना क्षेत्र के चंद्रमा गांव की है. जहां अपनी बहन के प्रेमी से शादी करने से नाराज भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. युवती की पहचान शिवानी सोलंकी के रूप में की गई है. युवती कुछ दिन पहले अपने प्रेमी के साथ कॉलेज से भागकर शादी कर ली थी.
ये भी पढ़ें- '5 साल के प्यार' की चंद सेकेंड में हत्या, नंबर ब्लाक होने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली
प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने की बहन की हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवती के प्रेमी के साथ शादी करने के बाद परिजनों ने उसके अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. करीब एक सप्ताह बाद शिवानी सोलंकी को परिजनों ने घर लाया था. जिसके बाद दिवाली के मौके पर भाई ने शिवानी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतिका शिवानी का प्रेमी सजौर का रहने वाला बताया जा रहा है.
पुलिस ने एक रिश्तेदार को किया गिरफ्तार: इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतिका शिवानी सोलंकी के रिश्तेदार अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फिलहाल इस मामले को लेकर मृतका के परिजन कुछ भी बताने से बच रहे हैं.
"कल रात में करीब 12 बजे सजौर थाना अंतर्गत एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना में संलिप्त तीन लोगों में से एक की गिरफ्तारी हो गई है. वहीं दो अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. अभी तक के जांच पड़ताल में प्रेम प्रसंग का मामला है. महिला ने किसी दूसरी जाति के युवक के साथ देवघर जाकर शादी कर ली थी. जिसके बाद से युवती को धमकी दी जा रही थी और कल रात उसकी हत्या कर दी गई. मृतका के चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है. माता पिता का हाथ नहीं आ रहा है. मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जा रही है."- स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी, भागलपुर
ये भी पढ़ें- Gopalganj Crime News: गोपालगंज में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका