बिहार

bihar

भागलपुर के सर्जन डॉ. कुमार रत्नेश को IMA ने ऑनररी प्रोफेसरशिप अवार्ड से किया सम्मानित

By

Published : Sep 9, 2021, 4:26 PM IST

बिहार के भागलपुर के सर्जन डॉ. कुमार रत्नेश को ऑनररी प्रोफेसरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान देश के अन्य ख्यातिप्राप्त 10 और चिकित्सकों को दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर..

bhagalpur Latest news
bhagalpur Latest news

भागलपुर:शिक्षक दिवस के मौके पर भागलपुर के सर्जन डॉ. कुमार रत्नेश को ऑनररी प्रोफेसरशिप अवार्ड (Honorary Professorship Award) से सम्मानित किया गया. डॉ. रत्नेश को यह सम्मान उनके द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट योगदान के फलस्वरूप आईएमए नेशनल द्वारा नई दिल्ली में आयोजित समारोह में दिया गया.

यह भी पढ़ें-उड़ान भरने को छटपटा रहा राष्ट्रीय खिलाड़ी, गरीबी बनी पांव की जंजीर, अब सरकार से उम्मीद

डॉ. रत्नेश ने बताया कि उन्हें इस अवार्ड से आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल, महासचिव डॉ. जयेश एम लेले व राष्ट्रीय अध्यक्ष इलेक्ट 2021-22 डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह ने दिया.

देखें वीडियो

यह सम्मान देश के अन्य ख्यातिप्राप्त 10 और चिकित्सकों को दिया गया है. डॉक्टर रत्नेश यह सम्मान हासिल करने वाले बिहार, ओडिशा व झारखंड के इकलौते चिकित्सक हैं, जिन्हें ऑनरेरी प्रोफेसरशिप का अवार्ड मिला है. उन्होंने बताया कि वे जेएलएनएमसीएच के एमबीबीएस, पीएमसीएच पटना से एमएस सर्जरी की और संप्रति वे जेएलएनएमसीएच के सर्जरी विभाग में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर कार्यरत हैं.

यह सम्मान मेरे लिए काफी प्रेरक एवं मेडिकल क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मार्गदर्शन देने वाला है. मैं अपने प्रयासों को अनवरत जारी रखूंगा.- डॉक्टर कुमार रत्नेश, सर्जन

डॉक्टर रत्नेश को अवॉर्ड मिलने पर भागलपुर के लोग ही नहीं बल्कि बिहारवासी भी हर्ष व्यक्त कर रहे हैं. उनकी इस उपलब्धि के लिए डॉक्टर समूह एवम समाजसेवियों ने भी मुबारकबाद दिया है. भागलपुर में भी लोगों ने डॉक्टर प्रोफेसर कुमार रत्नेश को अंग वस्त्र और बुके देकर बधाई दी.

इतने बड़े सम्मान को पाकर भागलपुर अंग प्रदेश का नाम रोशन करने वाले चिकित्सक डॉक्टर प्रोफेसर कुमार रत्नेश को भागलपुर के गणमान्य लोगों ने अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया. इसी क्रम में भागलपुर के एक समाजसेवी ज़ीज़ाह हुसैनने भी डॉ प्रोफेसर कुमार रत्नेश को सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें-National Teacher Award 2021: मधुबनी की चंदना दत्ता और भभुआ के हरिदास शर्मा को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

यह भी पढ़ें-Major Dhyan Chand Award: 'कांग्रेस की गलती को मोदी ने सुधारा, ये साहसिक फैसला है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details