भागलपुर:शिक्षक दिवस के मौके पर भागलपुर के सर्जन डॉ. कुमार रत्नेश को ऑनररी प्रोफेसरशिप अवार्ड (Honorary Professorship Award) से सम्मानित किया गया. डॉ. रत्नेश को यह सम्मान उनके द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट योगदान के फलस्वरूप आईएमए नेशनल द्वारा नई दिल्ली में आयोजित समारोह में दिया गया.
यह भी पढ़ें-उड़ान भरने को छटपटा रहा राष्ट्रीय खिलाड़ी, गरीबी बनी पांव की जंजीर, अब सरकार से उम्मीद
डॉ. रत्नेश ने बताया कि उन्हें इस अवार्ड से आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल, महासचिव डॉ. जयेश एम लेले व राष्ट्रीय अध्यक्ष इलेक्ट 2021-22 डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह ने दिया.
यह सम्मान देश के अन्य ख्यातिप्राप्त 10 और चिकित्सकों को दिया गया है. डॉक्टर रत्नेश यह सम्मान हासिल करने वाले बिहार, ओडिशा व झारखंड के इकलौते चिकित्सक हैं, जिन्हें ऑनरेरी प्रोफेसरशिप का अवार्ड मिला है. उन्होंने बताया कि वे जेएलएनएमसीएच के एमबीबीएस, पीएमसीएच पटना से एमएस सर्जरी की और संप्रति वे जेएलएनएमसीएच के सर्जरी विभाग में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर कार्यरत हैं.