भागलपुर:जिले के मारवाड़ी कॉलेज मैदान में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शुरू (Home Guards restoration in Bhagalpur) की गई है. जो 4 मई से शुरू होकर 16 मई तक आयोजित की जाएगी. पहले दिन अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा ली गई. शारीरिक परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच की जाएगी. इस बहाली की प्रक्रिया में भागलपुर और नवगछिया में होमगार्ड के 657 जवानों की नियुक्ति होनी है.
यह भी पढे़ं-प्रदर्शन कर रहे BSCC अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे चिराग, कहा- एक और घोटाले की तैयारी में है सरकार
फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बायोमेट्रिक- जिला प्रशासन के द्वारा बताया गया कि बहाली में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए पहली बार अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक आधारित जांच हुई. कॉलेज में प्रवेश करने से पहले बायोमेट्रिक जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया. इस जांच की प्रक्रिया के बाद फर्जी लोगों को पकड़ने में आसानी होगी. पकड़े गये फर्जी अभ्यर्थियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वैसे लोगों को भविष्य में कभी भी बहाली प्रक्रिया में भाग लेने से हटा दिया जाएगा.
इस बहाली परीक्षा में अभ्यर्थियों को आधार कार्ड और अंगूठे का निशान मिलना जरूरी किया गया था. जिन अभ्यर्थी का आधार कार्ड और अंगूठे का निशान नहीं मिल रहा था, उन्हें बहाली से वंचित कर दिया जा रहा था. होमगार्ड के वरीय जिला समादेष्टा (Home Guard Commander Trilok Nath Jha In Bhagalpur) त्रिलोक नाथ झा ने बताया कि पहली बार बहाली में अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक आधारित जांच की गई है. मारवाड़ी कॉलेज मैदान में सुबह 05 बजे से ही शारीरिक परीक्षण प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.