भागलपुर:बिहार के भागलपुर में अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है. एक तरफ जहां प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कई हथकंडे अपना रही है वहीं अपराधी अभी भी बेलगाम घूम रहे हैं और अपराधिक घटना को अंजाम देते दिख रहे हैं. ताजा मामला भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के लैलख का है. लैलख के पास फोरलेन सड़क पर काम कई महीनों से चल रहा है. यहां काम करने आएं नालंदा जिले के तेतर बीघा निवासी हाईवा ड्राइवर सुबोध कुमार यादव की सोमवार को अपराधियों ने बेरहमी ले गोली मारकर हत्या कर दी है.
पढ़ें-भागलपुर में मुखिया प्रतिनिधि के भाई की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
रात को हाईवा ड्राइवर को मारी गोली: घटना तकरीबन ग्यारह बजे रात की है, जब ट्रक ड्राइवर मिट्टी गिराने का काम कर रहा था. इसी बीच अपराधियों ने ड्राइवर पर फायरिंग कर दी. घटनास्थल पर रह रहे शख्स ने बताया कि ड्राइवर सुबोध बहुत नेक आदमी था. उसे किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी वह मिट्टी गिरा रहा था तभी दो फायरिंग की आवाज सुनाई दी. हम लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचते तब तक ड्राइवर को गोली लग चुकी थी जिससे वो बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिरा पड़ा था. मौके पर मौजूद गार्ड ने आशंका जताई है कि लैला के आसपास के रहने वाले किसी अपराधी द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.
परिजनों ने लगाया आरोप: हालांकि घटना के कारण का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं हत्या की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटनास्थल पर मृतक के परिजन पहुंच गए हैं. वो फिलहाल ठेकेदार और कंपनी के मालिक पर साजिश के तहत हत्या करवाने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं परिजनों ने कहा अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज करूंगा, हमें इंसाफ चाहिए.
"ठेकेदार और कंपनी के मालिक ने साजिश के तहत हत्या करवाई हैं. हम थाने में जाकर अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराएंगे. हमें इंसाफ चाहिए. पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करें और आगे कार्रवाई करें."- परिजन