भागलपुर: लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार की घोषणा चरणबद्ध तरीके से कर दी है. वहीं, एनडीए ने भागलपुर लोकसभा सीट को जदयू के नाम किया है, जबकि इतिहास यह है कि इस सीट पर जदयू ने आज तक फतह हासिल नहीं की है.
भागलपुर सीट पर JDU ने कभी नहीं चखा जीत का स्वाद, क्या अजय मंडल बदलेंगे इतिहास - nda
जेडीयू के लिए भागलपुर सीट पर फतह हासिल कर पाना एक चैलेंज हैं. इस चैलेंज की वजह यहां का जेडीयू का इतिहास है.
बिहार
अपने उम्मीदवार को मजबूत बनाने के लिए लगातार नेताओं का दौरा भागलपुर में बदस्तूर जारी है. बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं,जदयू के उम्मीदवार अजय मंडल को लेकर भी पार्टी जिले स्तर पर बैठकों का आयोजन करवा रही है. अब ये बैठकें कितनी कारगर साबित होंगी ये तो आने वाला वक्त तय करेगा. मगर ये इतिहास तो ये है कि इस सीट पर जदयू को छोड़कर बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके हैं.
कब कौन जीता
- भागलपुर लोकसभा से कांग्रेस ने 6 बार चुनाव जीता है.
- कांग्रेस ने भागलपुर लोकसभा से पहली बार 1957 में जीत हासिल की थी.
- उसके बाद 1962 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस की जीत हुई थी.
- इसके बाद 1967, 1971, 1980 और 1984 में भी कांग्रेस की जीत हुई थी.
- भागलपुर लोकसभा सीट पर जनता पार्टी ने भी 4 बार चुनाव जीता था.
- पहली बार 1977 में जनता पार्टी ने चुनाव जीता था.
- इसके बाद 1989 1989 एवं 1996 में चुनाव जीता था.
- फिर 1998, 2004, 2006 और 2009 में यह सीट बीजेपी के खाते में चली गई.
- 2014 में आरजेडी के शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने शाहनवाज हुसैन को 9485 वोट से शिकस्त दे दी थी.