बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: डाकघर में हिंदी पखवाड़ा का हुआ समापन, कई प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित - भागलपुर

भारत सरकार की राजभाषा नीति के अंतर्गत भाषा का अनुपालन और राजभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए जिला डाकघर के मंडल कार्यालय में हिंदी पखवाड़ा मनाया गया.

Bhagalpur
भागलपुर

By

Published : Sep 29, 2020, 10:32 PM IST

भागलपुर: भारत सरकार की राजभाषा नीति के अंतर्गत भाषा का अनुपालन और राजभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए जिला डाकघर के मंडल कार्यालय में हिंदी पखवाड़ा मनाया गया. पकवाड़ा के अंतिम दिन वाद विवाद, टंकण लेखन, हिंदी टाइपिंग प्रतियोगिता में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया.

इस अवसर पर डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने अपने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजभाषा के रूप में हिंदी को पूरी लगन के साथ शीर्ष पर आसीन करने के लिए कड़ी मेहनत करना है. हम सभी हिंदी में कामकाज को बढ़ावा देकर उसे सम्मान दिला सकते हैं. डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने कहा कि हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए हिंदी दिवस के अवसर पर हम लोगों ने पखवाड़ा आयोजित किया था. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई. ताकि हिंदी भाषा का प्रयोग सरकारी कामकाज में बढे.

14 से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा का किया गया आयोजन
उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा हमारी राष्ट्रभाषा है. जिसको भारत सरकार राजभाषा नीति के रूप में आगे बढ़ाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में डाकघर में हिंदी पखवाड़ा आयोजित किया जाता रहा है. जिसमें डाकघर के सभी कर्मचारी अपने कामकाज को हिंदी में करते हैं. हिंदी पखवाड़ा का आयोजन 14 से 29 सितंबर तक आयोजित किया गया इस दौरान भागलपुर मंडल कार्यालय के अंतर्गत बांका डाकघर कार्यालय में भी प्रतियोगिता आयोजित की गई. निबंध प्रतियोगिता में संजीव रंजन पहले स्थान, सुधा कुमारी द्वितीय स्थान जबकि इंदु कुमारी तीसरे स्थान पर रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details