भागलपुर: जिले के शाहकुंड के दीनदयालपुर पंचायत के भुधरनी गांव में एक प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां प्रेमिका गांव पहुंचकर प्रेमी के घर के आगे धरने पर बैठ गई. इसके बाद वह हंगामा करने लगी. युवती को हंगामा करते देख युवक मौके से फरार हो गया.
प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के समय एक युवक को बांका के शंभूगंज के एक युवती से उसका प्रेम हो गया. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ही प्रेमी वापस अपने घर आ गया. इसके बाद प्रेमिका भुधरनी गांव के अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और गांव वालों से सारी बात बताई. इसके बाद धरने पर बैठ गई. युवती को देखकर युवक मौके से फरार हो गया.