बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में प्यार, मंदिर में शादी और अब LOVE के लिए ससुराल में धरना - भागलपुर में युवति का हाई वोल्टेज ड्रामा

भागलपुर में एक युवती अपने प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठ गई और हंगामा करने लगी. युवती ने बताया कि लॉकडाउन के समय युवक ने उसके साथ शादी की थी, लेकिन अब रखने से मना कर रहा है.

युवति का हाई वोल्टेज ड्रामा
युवति का हाई वोल्टेज ड्रामा

By

Published : Jan 29, 2021, 5:04 PM IST

भागलपुर: जिले के शाहकुंड के दीनदयालपुर पंचायत के भुधरनी गांव में एक प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां प्रेमिका गांव पहुंचकर प्रेमी के घर के आगे धरने पर बैठ गई. इसके बाद वह हंगामा करने लगी. युवती को हंगामा करते देख युवक मौके से फरार हो गया.

प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के समय एक युवक को बांका के शंभूगंज के एक युवती से उसका प्रेम हो गया. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ही प्रेमी वापस अपने घर आ गया. इसके बाद प्रेमिका भुधरनी गांव के अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और गांव वालों से सारी बात बताई. इसके बाद धरने पर बैठ गई. युवती को देखकर युवक मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-नवादा में किराना दुकान में चोरी, 3 लाख नकदी और सामान ले गए चोर

जांच में जुटी पुलिस
प्रेमिका ने बताया कि युवक ने उसके साथ मंदिर में शादी की थी. लेकिन अब घर लाने से इनकार कर रहा है. इस बाबत पीड़ित युवती ने शाहकुंड थाने में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details