बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पानी की समस्या दूर करने के लिए हाई लेवल मिटिंग, अधिकारियों को दिए गए निर्देश

जल समस्या निवारण हेतु नगर निगम, पैन इंडिया और बुडको के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. नगर विधायक ने अधिकारियों से अनुरोध किया कि रमजान के पहले जल समस्या का निदान किया जाए.

मिटिंग में शामिल अधिकारी

By

Published : May 2, 2019, 7:54 PM IST

भागलपुर:राज्य में लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण जल संकट गहरा गया है. कई गांव, कस्बों, टोलों को जल नहीं मिल पा रहा है. बढ़ते जल संकट को लेकर गुरुवार को नगर विधायक अजीत शर्मा के आवास पर नगर निगम के अधिकारी, बुडको के अधिकारी और पैन इंडिया के अधिकारी के साथ बैठक की गई.


इस बैठक में शहरवासियों को हर हाल में पानी घर-घर तक पहुंचे इस पर चर्चा की गई. नगर विधायक ने अधिकारियों से अनुरोध किया कि रमजान के पहले जल समस्या का निदान किया जाए.

घटता जा रहा जल स्तर
गौरतलब हो कि भागलपुर में गर्मी बढ़ने के साथ ही भूगर्भ जलस्तर तेजी से घटता जा रहा है. शहर के अधिकतर क्षेत्रों में पानी 105 फीट पर उपलब्ध है. कई क्षेत्रों में 125 फीट तक पहुंच गया है. घटते जलस्तर के कारण चापाकल के साथ-साथ बोरिंग भी फेल हो चुका है. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि नगर निगम, पैन इंडिया और बुडको के अधिकारियों के साथ बैठक हुई.

'जनता को पानी ना मुहैया करा पाना शर्मनाक है'
इस बैठक में अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि किसी भी तरह से जनता को पानी मुहैया हो. नगर निगम, पैन इंडिया और बुडको आपस में सामंजस्य बना कर काम करेंगे तो कुछ हल निकलेगा. उन्होंने कहा कि जनता के पैसे से देश चलता है और यदि जनता को पानी नहीं दे पा रहे हैं तो यह बहुत ही शर्मनाक बात है.

मिटिंग में शामिल अधिकारी

जरूरत भर पानी देने का आश्वासन दिया
वहीं पैन इंडिया के बिजनेस डायरेक्टर राजीव मिश्रा ने बैठक के बारे में जानकारी दिया कि बैठक में नगर निगम, बुडको और पैन इंडिया सामंजस्य बैठा कर कैसे काम करें इसपर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ती जल समस्या को लेकर हम लोग काफी चिंतित हैं. हमलोग जनता को जल देने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि विभाग जनता को पूरा जल तो नहीं दे पायेगा मगर जरुरत भर देने का प्रयास करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details