भागलपुरः जिले के समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में हाईकोर्ट के न्यायाधीशों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसमें भागलपुर न्यायालय से जुड़े अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर बातचीत की गई. न्यायाधीशों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वायरस से बचाव को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
कोरोना को लेकर हाईकोर्ट के जजों ने कया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, अधिकारियों को दिेए जरूरी निर्देश
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान न्यायाधीश ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भागलपुर कोर्ट के प्रयासों की जमकर सराहना की. यह करीब दो घंटे तक चला. हाईकोर्ट के न्यायाधीशों ने सुप्रीम कोर्ट के जारी दिशा निर्देश पर अमल करने को लेकर भागलपुर कोर्ट को जानकारी दी
कोर्ट के प्रयासों की सराहना
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान न्यायाधीश ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भागलपुर कोर्ट के प्रयासों की जमकर सराहना की. यह करीब दो घंटे तक चला. हाईकोर्ट के न्यायाधीशों ने सुप्रीम कोर्ट के जारी दिशा निर्देश पर अमल करने को लेकर भागलपुर कोर्ट को जानकारी दी.
न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी रहे मौजूद
भागलपुर डालसा के सचिव रूपमा कुमारी ने बताया कि भागलपुर कोर्ट में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर किए जा रहे प्रयास की हाईकोर्ट ने सहारना की है. साथ ही हाईकोर्ट के निर्देश पर अमल किया जाएगा. इस दौरान कॉन्फ्रेंस हॉल में भागलपुर डिस्ट्रिक्ट अरविंद कुमार पांडे, डालसा के सचिव रूपमा कुमारी सहित भागलपुर और नवगछिया व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.