बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर हाईकोर्ट के जजों ने कया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, अधिकारियों को दिेए जरूरी निर्देश

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान न्यायाधीश ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भागलपुर कोर्ट के प्रयासों की जमकर सराहना की. यह करीब दो घंटे तक चला. हाईकोर्ट के न्यायाधीशों ने सुप्रीम कोर्ट के जारी दिशा निर्देश पर अमल करने को लेकर भागलपुर कोर्ट को जानकारी दी

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Mar 21, 2020, 8:45 AM IST

भागलपुरः जिले के समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में हाईकोर्ट के न्यायाधीशों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसमें भागलपुर न्यायालय से जुड़े अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर बातचीत की गई. न्यायाधीशों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वायरस से बचाव को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

कोर्ट के प्रयासों की सराहना
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान न्यायाधीश ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भागलपुर कोर्ट के प्रयासों की जमकर सराहना की. यह करीब दो घंटे तक चला. हाईकोर्ट के न्यायाधीशों ने सुप्रीम कोर्ट के जारी दिशा निर्देश पर अमल करने को लेकर भागलपुर कोर्ट को जानकारी दी.

पेश है रिपोर्ट

न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी रहे मौजूद
भागलपुर डालसा के सचिव रूपमा कुमारी ने बताया कि भागलपुर कोर्ट में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर किए जा रहे प्रयास की हाईकोर्ट ने सहारना की है. साथ ही हाईकोर्ट के निर्देश पर अमल किया जाएगा. इस दौरान कॉन्फ्रेंस हॉल में भागलपुर डिस्ट्रिक्ट अरविंद कुमार पांडे, डालसा के सचिव रूपमा कुमारी सहित भागलपुर और नवगछिया व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details