बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर पुलिस और CID की कार्रवाई: यात्री बस से 13 लाख का गांजा बरामद, छह तस्कर गिरफ्तार - Etv Bharat News

बिहार के भागलपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पूर्णिया से भागलपुर आ रही यात्री बस से एक क्विंटल 38 किलो गांजा बरामद (Hemp Recovered In Bhagalpur) किया है. साथ ही छह तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में 13 लाख की गांजा बरामद
भागलपुर में 13 लाख की गांजा बरामद

By

Published : Oct 29, 2022, 10:13 PM IST

भागलपुर:भागलपुर पुलिस ने 13 लाख की गांजा बरामद किया है. यह कार्रवाई जीरोमाइल में वाहन जांच के दौरान की गई. भागलपुर एएसपी ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए इसकी जानकारी दी. बताया कि पूर्णिया से भागलपुर आ रही यात्री बस से पुलिस व सीआईडी की टीम ने एक क्विंटल 38 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपए है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्णिया से भारी मात्रा में गांजा भागलपुर (Hemp Smuggling In Bhagalpur) लाया जा रहा है. यात्री बस को चेकिंग के दौरान बस के अंदर बने तहखाने से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. वहीं मौके से पुलिस ने छह तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंः बेगूसराय में कथित जहरीली शराब से दो लोगों की मौत, गांव में मचा कोहराम

पूर्णिया से भागलपुर लाया जा रहा था गांजाः जीरोमाइल थानाध्यक्ष कौशल मिश्रा के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. जिसमें 1 क्विंटल 38 किलो गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने यह कर्रवाई गुप्त सूचना के तहत की. एएसपी ने बताया कि पूर्णिया से भारी मात्रा में गांजा भागलपुर लाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान बस के अंदर बने तहखाने से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. इधर पुलिस तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि तस्कर से पूछताछ की जा रही है. गांजा की सप्लाई कहां से की जा रही है इसका पता लगाया जा रहा है.

भागलपुर में करते हैं सप्लाईः भागलपुर एएसपी शुभम आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि गांजा की तस्करी यहां के गांजा तस्कर पूर्णिया से किया करते हैं. पूर्णिया से माल लाते हैं और छोटे-छोटे भागों में लाकर भागलपुर में सप्लाई करते हैं. जानकारी मिलते ही यात्रियों से भरी बस की सघन चेकिंग की गई और 6 लोगों को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के रामभगत शर्मा व पुरुषोत्तम कुमार, वहीं गोराडीह से एक, इसाकचक थाना से एक, डुमका झारखंड से एक और खगड़िया से एक आरोपी शामिल है.

''गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. 13 लाख रुपए के एक क्विंटल 38 किलो गांजा के साथ छह तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.''शुभम आर्य, एएसपी, भागलपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details