भागलपुर: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए सघन वाहन जांच अभियान चला रही थी. इस दौरान एक कार से लगभग 93 किलो गांजा बरामद किया है. वहीं, कार ड्राइवर भागने में सफल रहा.
मामला जिले के विक्रमशिला टीओपी के पास का है. पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए पूरे शहर में सघन वाहन जांच अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत विक्रमशिला टीओपी के पास पुलिस के वाहन जांच को देखकर एक कार भागने लगी. पुलिस उस कार का पीछा करना शुरू की. कुछ दूर बाद कार को खड़ी कर चालक भाग गया. पुलिस उस कार से लगभग 93 किलो गांजा का 37 बंडल बरामद किया.