बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: नवगछिया में हाइवा और ऑटो में जोरदार टक्कर, 1 की मौत, दूसरे की हालत नाजुक - थाना प्रभारी राजेश कुमार राम

भागलपुर के नवगछिया पुलिस थाना के रंगरा ओपी अंतर्गत एनएच-31 के पास तेज रफ्तार की चपेट में आने से दो शख्स गंभीर रुप से घायल हो गए. जिनमें से एक शख्स की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.

road accident
सड़क हादसा

By

Published : Aug 19, 2020, 3:29 PM IST

भागलपुर(नवगाछिया):जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है.ताजा मामलानवगछिया पुलिस थाना के रंगरा ओपी अंतर्गत एनएच-31 का है. जहां कुर्सेला की तरफ से आ रही मालवाहक ऑटो और हाइवा के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसकी वजह से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जोर की थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.

सड़क हादसे में 1 की मौत
वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजेश कुमार राम ने घायलों में से एक को रंगरा पीएचसी में भेज दिया. वहीं, दूसरे की हालत गंभीर देखते हुए उसे अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. जहां असप्ताल जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं, रंगरा पीएचसी गए घायल की प्राथमिक उपचार कर उसे भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल व्यक्ति की पहचान सोनू मंडल 25 वर्ष पिता अशोक मंडल के रूप में हुई. वहीं, मृतक व्यक्ति की पहचान बिजो मुनि 28 वर्ष पिता दिनेश मुनि निवासी चांदपुर के रूप में हुई है.

रोते-बिलखते परिजन

आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार
बिजो मुनि अपने भाइयों में दूसरे नंबर पर था वह ग्रेजुएशन में पढ़ाई करने के साथ-साथ घर के खर्च के लिए दवा की दुकान में काम भी करता था. वह कुर्सेला के जयसवाल फार्मा में दो साल से काम करता था. जहां से वह पास के सभी छोटे बड़े दवाई दुकानदारों को दवाई पहुंचाने का काम करता था. इसी क्रम में वह सड़क हादसे का शिकार हो गया. रंगरा ओपी प्रभारी राजेश कुमार राम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया है. उन्होंने कहा कि मौके से भागने के क्रम में ट्रक चालक को पेट्रोलिंग टीम ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया.

सड़क हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details