बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, कर्मियों को कोरोना मरीज के एंबुलेंस से छोड़ा जाता है - जगदीशपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

स्वास्थ्य कर्मियों का ड्यूटी जगदीशपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की जांच और इलाज के लिए लगाया गया है. लेकिन सभी स्वास्थ्य कर्मियों को गुरहट्टा चौक पर घंटों गाड़ी का इंतजार करना पड़ता है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Mar 29, 2020, 7:01 PM IST

भागलपुर: कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन बड़े- बड़े दावे कर रहा है. जिले में प्रशासन के एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. भागलपुर के गुरहट्टा चौक के पास दो दर्जन से अधिक एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी जगदीशपुर स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए घंटों गाड़ी का इंतजार करते रहे. लेकिन प्रशासन के तरफ से इनके लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया है.

स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि यदि स्वास्थ्य विभाग के तरफ उनको स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने की व्यवस्था नहीं की जाएगी, तो वे सभी अपने ड्यूटी पर कैसे जा जाएंगे? 1 दिन पहले इन सभी स्वास्थ्य कर्मियों को एक ही एंबुलेंस में भरकर अस्पातल पहुंचाया गया था. ये एंबुलेंस कोरोना सस्पेक्टेड पेशेंट को अस्पताल पहुंचाता है. बिना सैनेटाइज किए ही ये एंबुलेंस इन स्वास्थ्य कर्मियों अस्पताल और घर छोड़ता है. ऐसी व्यवस्था से इनकी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

स्वास्थ्य कर्मियों के लिए यातायात की नहीं है व्यवस्था

इन स्वास्थ्य कर्मियों का ड्यूटी जगदीशपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की जांच और इलाज के लिए लगाया गया है. लेकिन लॉक डॉउन के वजह से कोई गाड़ी जगदीशपुर नहीं जा रही है, जिससे इन सभी स्वास्थ्य कर्मियों को गुरहट्टा चौक पर घंटों गाड़ी का इंतजार करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details