भागलपुर: जिले में एचडीएफसी बैंक के मुख्य शाखा में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें एचडीएफसी बैंक के लगभग सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बता दें कि भागलपुर खलीफा बाग चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में बैंक से जुड़े हुए सभी कर्मचारी ने रक्तदान किया. इसके बाद उन्हें प्रमाण-पत्र भी दिया गया. ताकि वह आगे भी इस सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले.
भागलपुर: HDFC बैंक ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड राजकुमार सिंह ने बताया कि रक्त की जरूरत समाज में हर वर्ग के लोगों को है. जब भी कोई दुर्घटना घटती है उस समय जरूरतमंद की जान बच जाए, इससे बड़ा सामाजिक कार्य और क्या हो सकता है. इसलिए बैंक की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
हर साल होता है शिविर का आयोजन
एचडीएफसी बैंक के मैनेजर सच्चिदानंद झा ने बताया पूरे भारतवर्ष में साल में किसी एक दिन एचडीएफसी बैंक की तरफ से शिविर का आयोजन किया जाता है. जिसमें बैंक के सभी कर्मचारी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है और रक्तदान करते हैं. एचडीएफसी बैंक का यह कार्य सराहनीय है.
100 से ज्यादा लोगों ने किया रक्तदान
एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड राजकुमार सिंह ने बताया कि रक्त की जरूरत समाज में हर वर्ग के लोगों को है. जब भी कोई दुर्घटना घटती है उस समय जरूरतमंद की जान बच जाए, इससे बड़ा सामाजिक कार्य और क्या हो सकता है. इसलिए बैंक की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ताकि जिस समाज से हम जुड़े हुए हैं. उस समाज के लिए हम कुछ कर सके. कार्यक्रम में लगभग 100 से ज्यादा लोग रक्तदान करने रक्तदान शिविर पहुंचे.