भागलपुर: जिले के नाथनगर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर हम पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने नाथनगर विधानसभा में अकेले दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उपचुनाव को लेकर अपने उम्मीदवार का भी ऐलान कर दिया है. अजय कुमार राय को पार्टी ने उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है.
टूट गया महागठबंधन! नाथनगर विधानसभा उपचुनाव के लिए हम ने अजय कुमार राय को बनाया प्रत्याशी - Bye-elections held in 5 Vidhan Sabha in Bihar
हम पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक रजक ने कहा कि हमारी पार्टी ने निर्णय लिया है कि नाथनगर विधानसभा उपचुनाव अकेले दम पर लड़ेगी. पार्टी ने अजय कुमार राय को अपना प्रत्याशी बनाया है जो वर्तमान में मुखिया हैं.
![टूट गया महागठबंधन! नाथनगर विधानसभा उपचुनाव के लिए हम ने अजय कुमार राय को बनाया प्रत्याशी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4255639-thumbnail-3x2-ham.jpg)
उपचुनाव को लेकर पार्टी विधानसभा क्षेत्र में जोर-शोर से सदस्यता अभियान चला रही है और लोगों से संपर्क कर रही है. ज्ञात हो, कि नाथनगर विधानसभा से अजय कुमार मंडल विधायक थे. लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने उन्हें अपना प्रत्याशी भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए बनाया था. उनके चुनाव जीतने के बाद से यह सीट खाली है, जिस पर उपचुनाव होना है.
नाथनगर विधानसभा उपचुनाव अकेले लड़ेगी हम
हम पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक रजक ने बताया कि पार्टी द्वारा सदस्यता महापर्व का अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में बिहार में 5 विधानसभा में उपचुनाव होना है. हमारी पार्टी ने निर्णय लिया है कि नाथनगर विधानसभा उपचुनाव अकेले दम पर लड़ेगी. पार्टी ने अजय कुमार राय को अपना प्रत्याशी बनाया है जो वर्तमान में मुखिया हैं.