भागलपुर: भागलपुर में तिलकामांझी विश्वविद्यालय(Tilka Manjhi University In Bhagalpur) में अतिथि शिक्षक के अभ्यर्थियों ने अनोखा प्रदर्शन किया. कुलपति को खोजने के लिए ढोल बजाए और खोजने वाले को इनाम देने की घोषणा की. इनका आरोप है कि प्रभारी कुलपति हनुमान पांडे पिछले 8 माह से गायब हैं. प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय के हर एक कोने से लेकर मेन गेट तक पर कुलपति के कद, काठी और हुलिया का पोस्टर भी चस्पा किया है.
ये भी पढ़ें-पटना विश्वविद्यालय में ओपन स्कूलिंग के तहत शुरू हो सकती है इंटरमीडिएट की पढ़ाई
स्थाई कुलपति की मांग को लेकर धरना:दरअसल, तिलकामांझी विश्वविद्यालय में कई दिनों से स्थाई कुलपति की मांग को लेकर वहां के छात्र और वहां के अतिथि शिक्षक अभ्यर्थी लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है. इसी कारण वहां के अतिथि शिक्षकों और छात्र संगठनों के द्वारा नगाड़ा बजाकर विवि के कुलपति को ढूंढा जा रहा है. इनका कहना है कि अभी वर्तमान प्रभारी कुलपति हनुमान पांडेय हैं, जो पिछले 8 महीनों से गायब हैं.
प्रभार मिलने के कारण नहीं आते कुलपति: बता दें, इस विश्वविद्यालय में पिछले साल भर से स्थाई कुलपति नहीं होने की वजह से और 8 महीने से प्रभारी कुलपति हनुमान पांडे के विश्वविद्यालय नहीं आने से छात्रों और शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई छात्रों की डिग्री समाप्त होने के बावजूद भी पेंडिंग में पड़ी हुई है.
अधर में छात्रों का भविष्य:वहीं, विश्वविद्यालय का शैक्षणिक सत्र भी काफी धीमी गति से चल रहा है. जिसके कारण कई छात्रों का भविष्य अधर में लटक सकता है. इन सारे कारणों से अतिथि शिक्षक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय में कई दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं. अब इनलोगों ने अपने प्रदर्शन का तरीका बदलकर कुलाधिपति का ध्यान आकर्षित करना चाह रहे हैं.
ये भी पढ़ें-भागलपुरः विश्वविद्यालय से कॉपी बिक्री मामले की फाइल गायब
बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर के कुलपति हैं हनुमान पांडे:बता दें, प्रो. हुनमान पांडे बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर के कुलपति हैं. उन्हें टीएमबीयू का प्रभार मिला है. जबसे उन्होंने प्रभार ग्रहण किया है, उसके बाद 5 दिन भी विश्वविद्यालय नहीं पहुंचे हैं. वहीं लोगों ने मौजूदा शैक्षणिक अराजकता की भी बातें कही.