भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले का प्राथमिक विद्यालय चांय टोला खैरपुर कदवा (Primary School Chayan Tola Khairpur Kadwa) के प्रिंसिपल पवन कुमार के अधकचरा अंग्रेजी और गणित ज्ञान के कारण इन दिनों नेशनल मीडिया में चर्चा में है. शनिवार को ईटीवी की टीम स्कूल की जमीनी हकीकत जाने के लिए स्कूल कैंपस पहुंची तो विद्यालय में पढ़ाई ही नहीं कई कुव्यवस्था नजर आई. बता दें कि 16 नवंबर को बीडीओ के निरीक्षण के दौरान सामान्य गणित का सवाल हल नहीं करने पर वीडियो वायरल(Viral Video of Bhagalpur Teacher) हुआ है.
ये भी पढ़ें- इस स्कूल में बच्चों से मास्टरजी करवाते हैं शौचालय की सफाई, VIDEO हो रहा वायरल
सुबह साढ़े 10 बजे कार्यालय में लटका था तालाःसुबह 10:30 बज रहे हैं. ईटीव की टीम प्राथमिक विद्यालय चांय टोला खैरपुर कदवा में पहुंचती है. विद्यालय के कार्यालय में ताला लटका हुआ है. विद्यालय के पहले तल्ले पर पहुंचने पर 2 कमरा है. कमरे के बाहर वहां मौजूद शिक्षिका ने बताया कि 2 कमरे में ही एक से पांच तक की पढ़ाई होती है. पहले कमरे में शिक्षक नहीं हैं. कमरे में 2 बच्चे अपनी-अपनी किताबों को फर्श पर रखकर वहीं खेल रहे हैं.
शिक्षिका के फोन करने पर स्कूल पहुंचे प्रिंसिपलःवहीं दूसरे कमरे में महज 10 विद्यार्थी बैठे हुए थे. जब शिक्षिका से अटेंडेंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी नहीं बना है. इतना सुनते ही दूसरे कमरे की शिक्षिका चुपके से अटेंडेंस रजिस्टर पर छात्र उपस्थिति करने लगीं. इस दौरान वहां मौजूद एक शिक्षिका ने प्रिंसिपल पवन कुमार को फोन कर ईटीवी के टीम के आने की जानकारी दी. इसी बीच धीर से प्रिंसिपल ने कार्यालय का ताला खोला. प्रिंसिपल पवन कुमार मौके पर पहुंचते हैं. ईटीवी की टीम को देखते ही प्रिंसिपल ने कहा कि आप लोग किस चैनल से आये हैं, लिखिति में दीजिए. थोड़ी ही देर वे नरम हुए और सामान्य बातचीत करने लगे.
प्रिंसिपल बोले एमडीएम का आलू लाने थे, इसलिए कार्यालय बंद थाः इसके बाद जब प्रिंसिपल से पूछा गया कि कार्यालय क्यों बंद है? इस पर प्रिंसिपल पवन कुमार ने कहा कि एमडीएम का आलू लाने गए थे. इसी बीच वहां पर खाना बनाने के लिए बैठी रसोईया ने वहां मौजूद कुछ छात्र और एक युवक से पूछताछ में क्या बताया कि शुक्रवार को एमडीएम (मध्यान भोजन) का खाना नहीं बना है. इसी बीच जब रसोईया से पूछा गया कि खाना क्यों नहीं बना है, इस पर रसोईया ने बताया कि एमडीएम का सामान हेडमास्टर मंगाते हैं, वे सामान देते हैं तो खाना बनता है. नहीं तो नहीं. इसमें हम क्या करें बच्चे को कैसे खिलाएं.
हमारे स्कूल नहीं, पंचायत के सभी स्कूलों की जांच करेंःप्रिंसिपल पवन कुमार ने कुछ लोग हमारे स्कूल पर लगे हैं. कौन-कौन लगे हैं. इस सवाल के जवाब में प्रिंसिपल ने कहा कि खैरपुर कदवा पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जयसवाल और कुछ ग्रामीण शामिल हैं. ये लोग हमें फंसाना चाहते हैं. इसके बाद प्रिंसिपल ने ईटीवी की टीम से कहा कि आप लोग सिर्फ हमारे स्कूल पर लगे हैं. आप लोगों को पंचायत के सभी स्कूलों में जाइय. हम भी आपके के साथ जायेंगे. इस पर जब प्रिंसिपल से पूछा गया कि कौन-कौन स्कूल आप साथ जायेंगे, तो उन्होंने हंसकर जवाब दिया कि हम कहां जायेंगे.