भागलपुरः जिले में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के सदस्यों ने समाहरणालय के पास आमरण अनशन कर धरना प्रदर्शन किया. अन्य जिलों की तरह उपस्थिति पंजी और लाठी, टॉर्च की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.
भागलपुरः ग्राम रक्षा दल ने लाठी और टॉर्च को लेकर किया आमरण अनशन - भागलपुर न्यूज
अध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया कि भागलपुर को छोड़कर बेगूसराय और अन्य कई जिलों में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र को लाठी, टॉर्च जैसी सामग्री दी गई है. साथ ही थानाध्यक्ष के माध्यम से दैनिक और सप्ताहिक उपस्थिति भी दर्ज की जाती है. इस को लेकर हमलोग जिलाधिकारी से मांग कर रहे हैं.
'आर्थिक स्थिति हो गई है खराब'
ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों के अध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया कि सालों से हम लोग जगदीशपुर सुल्तानगंज थाने के अंतर्गत थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार संध्या प्रहरी और रात्रि प्रहरी करते आए हैं. इसके साथ ही जुआ बंदी से लेकर राष्ट्रीय त्योहार के मौके पर हमने शांति कायम कर प्रशासनिक व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया है. लेकिन इसके बदले सरकार की तरफ से कोई मुआवजा नहीं मिलता है, जिससे हमारी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है.
'जारी रहेगी अनशन'
अध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया कि भागलपुर को छोड़कर बेगूसराय और अन्य कई जिलों में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र को लाठी, टॉर्च जैसी सामग्री दी गई है. साथ ही थानाध्यक्ष के माध्यम से दैनिक और सप्ताहिक उपस्थिति भी दर्ज की जाती है. इस को लेकर हमलोग जिलाधिकारी से मांग कर रहे हैं. प्रशासन मांग को पूरी नहीं करता है, तो अनशन जारी रहेगी.