भागलपुर:जिले में पुलिस ने अपराध नियंत्रण और जाम से निपटने के लिए खास तैयारी की है. थानों और पुलिस चौकी द्वारा होने वाले गश्ती वाहन की निगरानी 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है, यही नहीं शहर में लगने वाले जाम की समस्या को भी सीधे कंट्रोल रूम से हल किया जा रहा है.
वाहनों में लगाया जा रहा है जीपीएस
जिले के कुल 68 गश्ती वाहन में जीपीएस लगाया गया है, जबकि शहर में 28 कैमरे लगे हैं. इसके अलावा 40 और कैमरे अन्य स्थानों पर लगाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है. वहीं, भागलपुर सीनियर एसएसपी आशीष भारती ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि पूरे जिले में अपराध को नियंत्रण करने और जाम की समस्या से निपटने के लिए खास तैयारी की जा रही है.
एप्लीकेशन के माध्यम से हो रही है मॉनिटरिंग
एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि जीपीएस सिस्टम गश्ती दल के गाड़ी पर लगाया गया है ,उसकी मॉनिटरिंग एप्लीकेशन के माध्यम से एसपी कार्यालय से किया जा रहा है. इसका कंट्रोल रूम भागलपुर सिटी एसपी के आवास के गोपनीय कार्यालय में बनाया गया है. जहां शहर के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में एक बड़ा सा स्क्रीन लगाया गया है ,जिसमें जिले के सभी गस्ती वाहनों का लोकेशन आता रहता है. इसके माध्यम से जरूरत पड़ने पर गश्ती वाहन को जहां जरूरत पड़ता है वहां पर भेजा जाता है.
अपराध को नियंत्रण करना होगा आसान
इस सिस्टम से जिले में अपराध को नियंत्रण करने में काफी फायदा मिलेगा. एसएसपी ने कहा कि 24 घंटे गश्ती वाहन की निगरानी की जा रही है ,अभी 68 वाहनों में लगाया गया है. एसएसपी ने कहा कि रात्री गस्ती को विशेष तौर पर चेक किया जा रहा है कि वह पूरे समय तक अपने क्षेत्र में गस्ती कर रहे हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि यदि किसी से कोई जानकारी मिलती है और कोई घटना घटती है, तो जीपीएस सिस्टम में जो गाड़ी नजदीक लोकेशन में दिखता है. उसे वहां भेजा जाता है.