बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः 6 फरवरी को राज्यपाल करेंगे एकलव्य प्रतियोगिता का उद्घाटन, तैयारियां पूरी - bihar news

एकलव्य प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति ए.के. राय ने कहा कि 12 साल बाद भागलपुर विश्वविद्यालय को एकलव्य प्रतियोगिता कराने का एक बार फिर से मौका मिला है. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल करेंगे.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Feb 5, 2020, 10:46 PM IST

भागलपुरः तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सबसे बड़ी एकलव्य प्रतियोगिता का शुभारंभ 6 फरवरी को किया जाएगा. यह प्रतियोगिता 9 फरवरी तक चलेगी. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यपाल फागू चौहान करेंगे.
एकलव्य प्रतियोगिता का शुभारंभ
इस दौरान मंच पर कुलाधिपति फागू चौहान के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, राज्य के यूथ और आर्ट मंत्री प्रमोद कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा और जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कुमार चौधरी शामिल रहेंगे.

कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते कुलपति ए.के. राय

राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि
वहीं, राज्यपाल के आगमन को लेकर विश्वविद्यालय स्टेडियम में तैयारी अंतिम चरण में है, विश्वविद्यालय के कुलपति ए.के. राय ने खुद कार्यक्रम स्थल पर जा कर वहां का जायजा लिया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 15 विश्वविद्यालय की महिला और पुरुष टीम यहां पहुंच चुकी है. प्रत्येक टीम में 50 से 150 खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को ठहरने और भोजन की व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की गई है.

15 विश्वविद्यालयों के छात्र ले रहे भाग
एकलव्य प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति ए.के. राय ने कहा कि 12 साल बाद भागलपुर विश्वविद्यालय को एकलव्य प्रतियोगिता कराने का एक बार फिर से मौका मिला है. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

4 हजार खिलाड़ी ले रहे प्रतियोगिता में भाग
इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार के 15 विश्वविद्यालय ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. विभिन्न विधाओं में करीब 4 हजार खिलाड़ी यहां अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे. गुरुवार से खेल का शुरुआत होने के बाद 9 तारीख को प्राइज का वितरण किया जाएगा. राज्यपाल के आगमन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details