बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: अनाज को टिड्डियों के हमले से बचाने के लिए DM ने जिला कृषि अधिकारी को दिए निर्देश - डीएम प्रणव कुमार

डीएम प्रणव कुमार का कहना है कि टिड्डियों के आक्रमण की आशंका भागलपुर जिले में फिलहाल नहीं लग रही है. लेकिन एहतियातन जिला कृषि पदाधिकारी को इसके लिए तैयार रहने के लिए निर्देशित किया गया है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jun 3, 2020, 7:34 AM IST

भागलपुर :पाकिस्तान से चली टिड्डियों के दल ने दिल्ली और मध्यप्रदेश में कोहराम मचाने के बाद अब उत्तर प्रदेश के कई इलाकों को छूआ है. ऐसे में बिहार की तरफ इसके आक्रमण की आशंका बढ़ गयी है. जिसको लेकर प्रशासन को कृषि विभाग ने आदेश जारी किया है. टिड्डियों के खतरे की आशंका को देखते हुए डीएम एहतियातन सभी जिला कृषि अधिकारियों, जिला कृषि समन्वयक एवं किसानों को अभिलंब प्रशिक्षित करें. ताकि टिड्डीयों का दल बिहार में किसानों को नुकसान नहीं पहुंचा सके. जिसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए जिला कृषि अधिकारी ने कृषि समन्वयक एवं किसानों को प्रशिक्षण देने के प्रखंड स्तर पर ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर एवं प्रखंड कृषि अधिकारी को एहतियातन तौर पर इसे प्रमुखता से कार्यान्वयन करने की बात कही है.

टिड्डियों के आक्रमण की आशंका
देश के कई इलाकों में टिड्डियों ने आतंक मचा रखा है. इसी के मद्देनजर बिहार सरकार के कृषि विभाग ने भी सभी जिला अधिकारियों को अपने-अपने जिले में एहतियातन कृषि विभाग के समन्वयक एवं किसानों को टिड्डियों के आक्रमण की आशंका को देखते हुए तैयार रहने के लिए निर्देशित किया है. जिसे जिला पदाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए सभी जिला कृषि अधिकारी को जिला से संबंधित सभी कृषि समन्वयक एवं किसानों को प्रशिक्षित करने के लिए निर्देशित कर दिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट
हालांकि, भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार का कहना है कि टिड्डियों के आक्रमण की आशंका भागलपुर जिले में फिलहाल नहीं लग रही है, लेकिन एहतियातन जिला कृषि पदाधिकारी को इसके लिए तैयार रहने के लिए निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details