भागलपुर(नवगछिया): बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते एक और विधायक जी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल कई महिला डांसर के साथ ठुमका लगाते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
विधायक ने नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में लगाए ठुमके
नवगछिया बाजार के व्यवसाइयों द्वारा विधायक जी की जीत के बाद नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में पहले तो भक्तिमय गानों पर विधायक गोपाल मंडल डांस करते नजर आ रहे हैं. लेकिन थोड़ी देर बाद ही भोजपुरी के एक अश्लील गाने पर बार बालाओं के साथ गोपला मंडल जमकर ठुमके लगा रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही इलाके में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कोई कह रहा है की वीडियो पुराना है तो कई लोग बता रहे हैं कि वीडियो नया है. जो लोग वीडियो को वायरल कर रहे हैं वे लोग बता रहे हैं कि वीडियो शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात का है. विधायक के पैतृक गांव में आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था और किसी प्रोग्राम में विधायक ने ठुमके लगाए.