भागलपुरः जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित मेडिकल कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल के गार्ड की ड्यूटी के दौरान हत्या कर दी गई.घटना की सूचना पर पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान जगदीशपुर के कोयलीखुटाह निवासी शिव रंजन यादव के रूप में हुई है.
भागलपुरः मेडिकल कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल के गार्ड की ड्यूटी के दौरान हत्या - City SP Sushant Kumar Saroj
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि किसी धारदार हथियार से गार्ड की हत्या की गई है. हत्या के कारणों को पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
दरअसल वह मंगलवार रात 9 बजे ड्यूटी पर आया था और बुधवार दोपहर 1 बजे तक उसकी ड्यूटी लगी थी. एक बजे के बाद उसके सहकर्मी शिवनंदन मिश्रा की ड्यूटी थी. मिश्रा दोपहर करीब 1 बजे हॉस्टल पहुंच कर मुख्य दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई. कुछ देर इंतजार करने के बाद उसने हॉस्टल इंचार्ज को फोन कर इसकी जानकारी दी. इंचार्ज गार्ड के कमरे में गई तो वहां शिव रंजन का शव पड़ा था.
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंचे सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि किसी धारदार हथियार से गार्ड की हत्या की गई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या के कारणों को पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.