बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: बम फटने से युवती घायल, 2 आरोपी गिरफ्तार - Criminal arrested in Bhagalpur

हबीबपुर थाना क्षेत्र के भतवाबाड़ी मजार के पास बम ब्लाट से एक युवकी घायल हो गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Sep 6, 2020, 5:04 AM IST

Updated : Sep 6, 2020, 5:40 AM IST

भागलपुर(हबीबपुर):जिले में बम ब्लाट में एक युवती घायल हो गई. बम की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मौके पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

घटना के बाद मौके पर जुटे लोग

हबीबपुर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला हबीबपुर थाना क्षेत्र के भतवाबाड़ी मजार के पास का है. जहां मोहम्मद अनवर की 18 वर्षीय पुत्री इशरत घर के दरवाजे पर खड़ी थी. तभी अपराधियों ने बम फेंक दिया. जिससे युवकी घायल हो गई. बम फटने से युवकी के पैर में जख्म आए हैं.

पेश है रिपोर्ट

गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकारा जुर्म
घायल की निशानदेही पर पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार कर ली है. गिरफ्तार युवकों ने बम मारने की बात स्वीकार की है. पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि वे मोहम्मद मासूम नाम के व्यक्ति से अपना पैसा लेने गया था. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होनी लगी. इसी क्रम में बम फेंका गया था. बता दें कि आरोपियों के साथ और भी लोग थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Sep 6, 2020, 5:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details