बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: दिव्यांग युवती की नदी में डूबने से मौत, पसरा मातम - भागलपुर समाचार

जिले में दिव्यांग युवती की नदी में डूबने से मौत हो गई. युवती अपने सहेलियों के साथ अनंत चतुर्दशी के पूर्व गंगा स्नान करने गई थी. इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है. वहीं इस घटना के संबंध में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.

girl dies due to drowning in river
नदी में डूबने से युवती की मौत

By

Published : Sep 1, 2020, 12:23 PM IST

भागलपुर: जिले में रंगरा थाना के अंतर्गत कालिंदी नगर की दिव्यांग अंकिता उर्फ रूबी कुमारी (19 वर्ष) की नदी में डूबने से मौत हो गई. रूबी कुमारी पूजा के पूर्व नहाने गई हुई थी, जहां मछरिया धार में पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई.
नदी में डूबने से मौत
अंकिता अपने सहेलियों के साथ अनंत चतुर्दशी के पूर्व गंगा स्नान करने गई थी. बाढ़ के समय मचवारिया धार में सीधा गंगा नदी से मिल जाता है और जलस्तर कभी-कभी बढ़ जाता है. वहीं किनारे नहाने के समय संतुलन बिगड़ने से अंकिता गहरे पानी में चली गई. उसे डूबता देख उसकी सहेलियों ने उसे बचाने का प्रयास किया. इस घटना के बाद उसके घरवालों को सूचित किया गया. वहीं जब तब घरवाले उसे पानी से बाहर निकालते तब तक अंकिता की मौत हो चुकी थी.
परिजनों में पसरा मातम
इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है. घटनास्थल पर पहुंचे रंगरा ओपी प्रभारी राजेश कुमार राम ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल नौगछिया भेजा दिया है. जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. रंगरा ओपी प्रभारी राजेश कुमार राम ने इस घटना में यूडी केस दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details