भागलपुर: जिले के जगदीशपुर के बाईपास टीओपी थाना क्षेत्र के जमनी गांव में 21 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली. परिजनों को इसकी जानकारी सुबह मिली. जिसके बाद बाईपास थाना पुलिस को घटना जानकारी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
भागलपुर: युवती ने पंखे से लटककर दी जान, जांच में जुटी पुलिस - जगदीशपुर
मृतक की मां ने बताया कि किसी बात को लेकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी का किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था.
युवती ने की आत्महत्या
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि रोज की तरह मंगलवार की रात भी सभी लोग एक साथ खाना खाकर सोने चले गए. युवती भी सोने चली गई. लेकिन सुबह जब जगे तो देखा कि वह अपने बेड पर नहीं थी. खोजबीन की गई तो घर के एक कमरे में वह पंखे से लटकती हुई मिली. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक की मां ने बताया कि किस बात को लेकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है. इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी का किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था. वहीं, घटना की सूचना पर बाईपास थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने अपने दल बल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए. उन्होंने कहा कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.