भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के खरीक में गंगा नदी (Ganga River) में डूबने से एक सात साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची गंगा नदी में स्नान करने गई थी.
यह भी पढ़ें-बिहार से UP काम करने गए डायरिया की चपेट में 18 मजदूर, 3 की हुई मौत
भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के खरीक में गंगा नदी (Ganga River) में डूबने से एक सात साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची गंगा नदी में स्नान करने गई थी.
यह भी पढ़ें-बिहार से UP काम करने गए डायरिया की चपेट में 18 मजदूर, 3 की हुई मौत
बच्ची अपने परिवार के सदस्यों के साथ नहाने के लिए गंगा घाट गई थी. नहाने के दौरान बच्ची का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चली गई. बच्ची के डूबने की खबर से चीख-पुकार मच गई. बच्ची छोटी अठगामा की रहने वाली थी. उसकी पहचान पंजाबी मंडल की बेटी प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है. स्थानीय गोताखोर ने काफी मशक्कत के बाद बच्ची के शव को नदी से बाहर निकाला.
मृतक बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वह अपनी बेटी के शव को सीने से लगाये रो रही थी और बार-बार बेहोश हो रही थी. घटना की सूचना मिलने पर खरीक थाना की पुलिस आई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. बता दें कि इन दिनों गंगा नदी के जलस्तर में कमी आई है. नदी किनारे पर कटाव कर रही है, जिसके चलते घाट पर नहाने के दौरान हादसे हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें-UPSC प्रीलिम्स 2021 के लिए अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, बता रहे हैं वरिष्ठ IAS अधिकारी