भागलपुर: बिहार सरकार के निर्देश के बाद जहां एक तरफ जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड-19 के लिए पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है. वहीं, ऐसी परिस्थिति में कुछ जरूरी मेडिकल सेवाओं को भागलपुर जिला के सदर अस्पताल में भी शुरू किया गया है. वर्तमान में किसी भी मरीज को जेएलएनएमसीएच में भर्ती नहीं किया जा रहा है. जिन लोगों को कोई स्वास्थ्य संबंधित परेशानी है वैसे मरीज भागलपुर सदर अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवा सकते हैं.
जेएलएनएमसीएच से 32 डॉक्टरों की हुई प्रतिनियुक्ति
भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने सदर अस्पताल में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति पर कहा कि मेडिकल सेवाएं पूरी तरह से बाधित नहीं हो इसलिए ऐसा किया गया है. सामान्य मरीज स्वास्थ्य जांच के लिए जो लोग जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में हॉस्पिटल जाया करते थे, वैसे मरीज अब भागलपुर में अपने मरीजों का इलाज करवा सकते हैं. वहां व्यवस्था की गई है.
भागलपुर सदर अस्पताल में तैयारी पूरी तैयार हैं 40 बेड
बता दें कि भागलपुर सदर अस्पताल को मरीजों के सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. यहां 40 बेड लगाए गए हैं. जहां पर मरीज अपना इलाज करवाएंगे और उसी भवन में नीचे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सभी 32 डॉक्टरों आउटडोर सेवा के तौर पर मरीजों का इलाज करेंगे. बता दें कि जल्दबाजी में सदर अस्पताल में बेड तैयार कर दिया गया है. लेकिन बेड की गुणवत्ता जिस हिसाब से तैयार होनी चाहिए थी, फिलहाल वैसी व्यवस्था नहीं दिख रही है.