भागलपुरः बरसात का मौसम आते ही गंगा के तटवर्ती इलाके के लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती है. जिले के कहलगांव अनुमंडल के टपुआ दियारा, तौफिल दियारा और अंठावन दियारा में रह रहे लोग एक बार फिर कटाव का दंश झेल रहे हैं. गौरतलब है कि इन दिनों गंगा में पानी काफी बढ़ गया है, जिससे पिछले 4-5 दिनों से यहां कटाव की स्थिति बनी हुई है. इस कटाव में कई घर गंगा में विलीन हो गए हैं.
दर्जनों घरों पर कटाव का खतरा
कटाव में जिनका घर गंगा में समा गया उनका परिवार जहां-तहां आश्रय लेकर गुजर-बसर कर रहा है. पीड़ित लोगों ने कहा कि वे लोग सुरक्षित स्थान की तलाश कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है. तटवर्ती इलाके में दर्जनों घरों पर अब भी कटाव का खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मन में हमेशा भय बना रहता है कि उनका घर कभी भी कटाव का शिकार हो सकता है. इस डर से वो रात में सो नहीं पाते हैं.