भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में गंगा नदी के जलस्तर (Water Level Of Ganga) में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है. फिलहाल जलस्तर खतरे के निशान से महज 5 सेंटीमीटर नीचे है. जलस्तर बढ़ने के कारण नाथनगर प्रखंड के दियारा और गंगा के सटे इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. धीरे-धीरे गांवों में पानी घुसना शुरु हो गया है. ऐसे में यहां के लोग पलायन को मजबूर हो गये हैं. बाढ़ प्रभावित लोग निजी नाव या किराए पर नाव को लेकर घर के सामान को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : मुंगेर में उफनाई गंगा तो लोगों ने कहा- 'इस बार तो तबाही तय है'
गंगा का जलस्तर बढ़ने से जिले के नाथनगर के रतिपुर बैरिया, शंकरपुर दियारा के ज्यादातर गांव जलमग्न हो गये हैं. दिलदारपुर, अजमेरीपुर, मोहनपुर, बिशनपुर रसीदपुर में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. जबकि श्रीरामपुर, गोलाहू, राघोपुर, माधवपुर, मोदीपुर, नवटोलिया, मिर्जापुर, मथुरापुर, मुरारपुर समेत दर्जनभर से ज्यादा गांव के लोग धीरे-धीरे पलायन करना शुरू कर दिए हैं. लोग अपने घर के समान को लेकर सुरक्षित स्थान के लिए जाने लगे हैं.
बाढ़ प्रभावित लोग शहरी क्षेत्र के सीटीएस के पास टीएनबी कॉलेजिएट विश्वविद्यालय परिसर के तिलहाकोठी कॉलेज परिसर को लोगों ने अपना अस्थायी ठिकाना बनाया हुआ है. वहीं दियारा क्षेत्र में 25 फ़ीसदी ऐसे घर हैं जो ऊंचे स्थान पर बने हैं. वहां अभी बाढ़ का पानी नहीं घुसा है लेकिन खेत जलमग्न हो गये हैं. बाढ़ का पानी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के पीछे के हिस्से में भी घुस गया है. धीरे-धीरे पूरे प्रशासनिक परिषद में फैलना शुरू हो गया है.
बाढ़ प्रभावित लोग अपने निजी नाव या किराए पर नाव को लेकर घर के सामान को लेकर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं. सरकारी स्तर पर अभी तक नाव की सुविधा और प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. लोग जैसे तैसे अपने छोटे-छोटे बच्चे और घर से कुछ सूखा राशन पानी लेकर सुरक्षित स्थान पर जाने को मजबूर हैं. वहीं अभी तक प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को किसी तरह की सहायत नहीं मिली है. ऐसे में लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी बढ़ रहा है.