बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंगा स्वच्छता को लेकर राफ्टिंग टीम पहुंची भागलपुर, लोगों को कर रही जागरूक - Rafting team

नमामि गंगे योजना के तहत प्रयागराज से गंगासागर तक राफ्टिंग का आयोजन किया गया है. इसमें 16 सदस्यीय टीम प्रयागराज से गंगासागर तक राफ्टिंग के लिए निकले हैं. यह टीम भागलपुर पहुंची हुई है.

भागलपुर

By

Published : Nov 3, 2019, 1:59 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 4:40 PM IST

भागलपुर: केंद्र सरकार गंगा नदी को साफ करने के लिए कई योजना चला रही है. सरकार नमामि गंगे परियोजना को लेकर काफी सक्रिय है. जिले में इस योजना के तहत 16 सदस्यों की टीम पहुंची है. यह टीम गंगा नदी को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है.

नमामि गंगे योजना के तहत प्रयागराज से गंगासागर तक राफ्टिंग का आयोजन किया गया है. इसमें 16 सदस्यीय टीम प्रयागराज से गंगासागर तक राफ्टिंग के लिए निकले हैं. 10 अक्टूबर को इस राफ्टिंग की शुरुआत की गई थी. इस टीम को 12 नवंबर तक गंगासागर पहुंचना है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है.

स्वागत में लगा पोस्टर

लोगों को कर रहे जागरूक
प्रयागराज से गंगासागर तक यह राफ्टिंग टीम प्रति इस 20 किलोमीटर पर गंगाजल की जांच कर रही है. साथ ही जल जंतु की संख्या और प्रजाति की भी आकलन कर रही है. लोगों को यह टीम गंगा गंगा की पवित्रता और निर्मलता को लेकर जागरूक कर रहे हैं. गंगा में प्रदूषण नहीं फैलाने का लोगों संदेश भी दे रहे हैं.

राफ्टिंग टीम के सदस्यों का बयान

'गंगा में मिला डॉल्फिंस'
इस राफ्टिंग टीम के सदस्यों ने बताया कि राफ्टिंग का उद्देश्य गंगा को स्वच्छ निर्मल और अविरल बनाने का है. इस यात्रा के दौरान भागलपुर पहुंचे हैं. यहां गंगा नदी में डॉल्फिंस देखने को मिला, यह गंगा की स्वच्छता का प्रतीक है. लोगों में गंगा को स्वच्छता को लेकर काफी जागरूकता आई है.

Last Updated : Nov 3, 2019, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details