बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, घुटने और कमर दर्द के मरीजों का हुआ इलाज - , घुटने और कमर दर्द से परेशान मरीज

ज्योति कंपलेक्स में घुटने और कमर दर्द से परेशान मरीजों के लिए में निशुल्क जांच शिविर लगाया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंड के मरीज पहुंचे और अपना रजिस्ट्रेशन करा कर जांच कराया.

Bhagalpur
Bhagalpur

By

Published : Jan 19, 2020, 10:15 PM IST

भागलपुर:जिले में घुटने और कमर दर्द से परेशान मरीजों के लिए रविवार को तिलकामांझी हटिया रोड स्थित ज्योति कंपलेक्स में निशुल्क शिविर लगाया गया. शिविर में अहमदाबाद के डॉक्टर धीरज मारुति जैन शामिल हुए. यह शिविर लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना की ओर से लगाया गया. वहीं, शिविर में 200 से 300 मरीजों की जांच की गई.

लायंस क्लब फेमिना के सचिव रेशमी अग्रवाल ने बताया कि इस जांच शिविर में घुटना और कमर दर्द के मरीजों के लिए लगाया गया है. रेशमी अग्रवाल ने बताया कि यह बीमारी महिलाओं में ज्यादा बढ़ गई है. इस शिविर में महिलाओं के ऊपर खास ध्यान दिया जा रहा है, जो दूर जाकर अपना इलाज नहीं करा पाती हैं. उसके लिए यह शिविर लगाया गया है.

मरीजों की जांच करते डॉक्टर

फ्री जांच शिविर का आयोजन
लायंस क्लब के अध्यक्ष सारिका जैन ने कहा कि जांच शिविर में उन लोगों के लिए लगाया गया है, जो बाहर जाकर इलाज नहीं करा पाते हैं. यह जांच शिविर सफल होने के बाद आगे भी हम लोग शिविर लगाएंगे और भागलपुर के लोगों को लाभ पहुंचाएंगे.

फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

जिले के विभिन्न प्रखंड से पहुंचे मरीज
इस जांच शिविर में भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंड के मरीज पहुंचे और अपना रजिस्ट्रेशन करा कर जांच कराया. शिविर में बारी-बारी से डॉक्टर मरीज से मिल रहे थे और उन्हें जरूरी सलाह दे रहे थे, जिससे कि मरीज जल्द स्वस्थ्य हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details