भागलपुर:जिले से करोड़ों की ठगी करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिसकर्मी का नाम सुनील कुमार बताया जा रहा है. इसके ऊपर आरोप है कि उसने पुलिस विभाग के ही कई लोगों को शेयर में मोटी कमाई का प्रलोभन देकर करोड़ों की चपत लगाई है.
3.5 करोड़ की ठगी करने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, साथी जवानों को लगाता था चूना
करोड़ों की ठगी के आरोप में भागलपुर पुलिस ने एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. पुलिसकर्मी शेयर मार्केट में निवेश का प्रलोभन देकर अन्य पुलिस वालों को ठगता था.
पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही भागलपुर डीएसपी सिटी राजवंश सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महकमे के पुलिसकर्मी राजेश कुमार के ने भागलपुर पुलिस जिला बल के पुलिसकर्मी सुनील कुमार पर 5 लाख रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज कराया था. उसके बाद से सुनील लगातार फरार चल रहा था. डीएसपी सिटी ने बताया कि सुनील के ऊपर लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है.
की जा रही कार्रवाई
डीएसपी सिटी के मुताबिक फरार पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी के बाद उसपर कार्रवाई की जाएगी. सुनील पर कई पुलिसकर्मियों को ठगा है. इस बाबत उसपर और भी मामले दर्ज किये जाएंगे. पूरा मामला शेयर मार्केट में निवेश का प्रलोभन देकर ठगी का है.